कौशिक ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा, कहा – युवाओं को छलकर किस बात की भेंट मुलाकात कर रहे

रायपुर । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा युवाओं के साथ किये जा रहे भेंट मुलाकात (Bhent Mulakat)को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रोजगार मांगते युवाओं को भयावह कोरोना काल में आंदोलन के लिए विवश करने, न्याय व हक की मांग पर लाठियां बरसाने वाले और बेरोजगारी भत्ते के नाम पर छल करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पिछले पौने पांच सालों में युवाओं से मुलाकात की याद नहीं आई।

यह भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के कारण 7 लोगों की मौत, दिल्ली में फिर खतरे के निशान से ऊपर यमुना

और चुनावी वर्ष को देखकर उनसे भेंट मुलाकात (Bhent Mulakat) करके दिखावा करके उनसे चुनावी लाभ लेना चाहते है। जो की छत्तीसगढ़ युवाओं के साथ एक मात्र दिखावा और छलावा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में पीएससी के नतीजे में हुए धांधली और व्यापम में हुए घोटाला को देखा जाए तो स्पष्ट हो जाता है कि यह छत्तीसगढ़ की युवा प्रतिभाओं के भविष्य का खिलवाड़ कर रही है। बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को जिस तरह से छल-प्रपंच करके वादाखिलाफी की और कठोर नियम बनाकर छलने का काम किया है उसकी शायद ही कहीं मिसाल मिलती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में जो पीएससी घोटाला, व्यापम घोटाला और विभिन्न पदों में निकली भर्ती में जो घोटाला हुआ है इन सब में जो युवाओं का जो विश्वास टुटा है क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात पर इस विषय पर जवाब देंगे और युवओं को जो खुद पर से जो विश्वास टुटा है उस विश्वास को वापस दिला पाएंगे? उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को अब समझ आ चुका है और यह अपने साथ हुए अन्याय का बदला जरूर लेंगे। (Bhent Mulakat)

Related Articles

Back to top button