1 जुलाई से देश में हुए ये 4 बड़े बदलाव, आप पर भी पड़ेगा इसका असर

Change From 1st July: महीने का पहला दिन यानी 1 जुलाई अपने साथ 4 बड़े बदलाव लेकर आई है, जिसका असर सीधा आप पर पड़ेगा। बता दें कि अगर आपने 30 जून तक पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा। केंद्र सरकार ने पैन को आधार से लिंक करने के लिए 30 जून तक का समय दिया था, जिन लोगों ने तय तारीख तक ऐसा नहीं किया है, उनका पैन इनएक्टिव यानी निष्क्रिय कर दिया जाएगा। ऐसा होने पर ऐसे लोगों को म्यूचुअल फंड या स्टॉक अकाउंट खोलने जैसी चीजों की अनुमति नहीं होगी। 

यह भी पढ़ें:- कांकेर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा, कहा- छत्तीसगढ़ में रोकना होगा धर्मांतरण

अगर आप इस पैन कार्ड का कहीं भी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करते हैं तो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272B के तहत आप पर 10 हजार रुपए तक की पेनाल्टी लगाई जा सकती है। वहीं केंद्र सरकार ने जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की दो स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में 0.30% तक की बढ़ोतरी की है। पहली एक साल की टाइम डिपॉजिट पर अब 6.80% की जगह 6.90% ब्याज मिलेगा। वहीं 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर रेट को 6.9% से बढ़ाकर 7% किया गया है। दूसरी 5 साल की पोस्ट ऑफिस RD पर अब आपको 6.2% की बजाय 6.5% ब्याज मिलेगा। (Change From 1st July)

इधर, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना समेत पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। नई ब्याज दरें आज यानी 1 जुलाई से लागू कर दी गई है। इनके अलावा इंटरनेशनल क्रेडिट और डेबिट कार्ड के विदेश में इस्तेमाल पर 20% टैक्‍स कलेक्‍शन एट सोर्स यानी TCS देना होगा। 1 जुलाई से इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड के विदेश में एक वित्त वर्ष में 7 लाख रुपए से ज्यादा के खर्च पर 20% TCS देना होगा। (Change From 1st July)

बता दें कि अगर 7 लाख रुपए से कम खर्च होता है तो ये टैक्स नहीं लगेगा। वहीं अगर कोई विदेश यात्रा पर एक वित्त वर्ष में 8 लाख रुपए का कार्ड पेमेंट करता है तो उसे पूरी रकम पर 20%, यानी 1.6 लाख रुपए TCS चुकाना होगा। देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े HDFC बैंक के साथ हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानी HDFC लिमिटेड का मर्जर प्रभावी हो गया है। इस विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में HDFC लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी। इसका मतलब HDFC बैंक की ब्रांच में लोन, बैंकिंग समेत अन्य सभी सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी। (Change From 1st July)

गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं 

1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है। जबकि डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। उधर CNG और PNG के दामों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि हर महीने के पहले दिन कोई न कोई बदलाव होता ही है, जो जनता पर सीधे असर डालता है। (Change From 1st July)

Related Articles

Back to top button