महाशिवरात्रि पर उज्जैन में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, जलाए गए 18 लाख से ज्यादा दीये

Deepotsav in Ujjain: देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के तहत क्षिप्रा नदी के तट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। इससे पहले अयोध्या के दीपोत्सव में एक साथ 15 लाख 76 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड था। ये पूरा कार्यक्रम जीरो वेस्ट था।

यह भी पढ़ें:- CM भूपेश के प्रस्ताव को भारत सरकार ने दी मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर

वहीं वाराणसी में पांच लाख लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं। जबकि उज्जैन के महाकाल में भी करीब छह लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए। रात होने के बाद भी मंदिरों में भक्त पहुंच रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि महाकाल और काशी विश्वनाथ में रातभर भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहेगा। उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में 22 हजार वॉलंटियर्स ने 21 लाख दीये जलाने में मदद की। (Deepotsav in Ujjain)

क्षिप्रा नदी के दोनों किनारे दीयों से जगमगा उठे हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के लिए उज्जैन के नागरिकों ने भी सहयोग किया। शाम को नागरिक नदी तट पर मौजूद रहे। वहीं मध्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर में कन्या विवाह महोत्सव में हिस्सा लिया। साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी की। (Deepotsav in Ujjain)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की और संध्या आरती में शामिल भी हुए। महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन में राम घाट पर “शिव ज्योति अर्पणम 2023” कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित दीपोत्सव में 18 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाकार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। इस अवसर पर राम घाट पर लेजर, लाइट और फायर शो का आयोजन हुआ। (Deepotsav in Ujjain)

शिव ज्योति अर्पणम 2023 कार्यक्रम में मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय परिवार की हमारी बहनों का भी सशक्तिकरण होना चाहिए। लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब हम लाडली बहना योजना ला रहे हैं। इसमें हर गरीब बहन के खाते में 1 हजार रुपए महीना आएंगे। बता दें कि CM शिवराज कई कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पहले कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को बड़े में रिलीज किया। इसके बाद बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी की पूजा-अर्चना की। साथ ही आर्शीवाद लिया। (Deepotsav in Ujjain)

Related Articles

Back to top button