महासमुंद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का हुआ भव्य स्वागत, जाने सीएए और मोदी के गारंटी को लेकर क्या कहा

विजय सिन्हा संवाददाता अनमोल न्यूज 24 गरियाबंद Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024 :  कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से 6 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. महासमुंद लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और दुर्ग लोकसभा के पूर्व सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज पहली बार ताम्रध्वज साहू गरियाबंद पहुंचे, जहां उनका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आबिद ढेबर एवं पार्षद रितिक सिन्हा के नेतृत्व में सैकडो महिलाओं और पुरुष कांग्रेसियों ने उनक उनका भव्य स्वागत किया.

यह भी पढ़ें : फार्मा क्षेत्र के लिए सरकार की दो टूक, डॉक्टरों को उपहार नहीं दे सकतीं दवा कंपनियां, नयी गाइडलाइन जारी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की भेंट मुलाकात: महासमुंद सीट से लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे. इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए विश्वास जताने को लेकर उन्होने शीर्ष नेताओं का आभार जताया और उनके भरोसे को कायम रखने की बात कही.वही आज पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं से साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे

CAA जनता की हित के लिए लिया गया हर फ़ैसला स्वीकार होगा

CAA लागू होने के के सवाल पर कहा- भाजपा जितनी भी योजना लागू कर रही उससे भाजपा को किसी प्रकार का फ़ायदा नहीं होगा,हमारे सविधान के अनुसार चलना उचित है,कोई राजनीतिक सोच के तहत देश को चलाए ये सही नहीं है,CAA लागू करने से एक परीक्षण करेंगे और परीक्षण करने के बाद ही बतलाया जा सकता है इसमें किसे कितना लाभ मिलेगा जनता को लाभ होगा वो हर काम स्वीकार होगा जनता को लाभ मिलने वाली योजनाए बननी चाहिए . (Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024)

दुर्ग से महासमुंद लोकसभा चुनाव लड़ने आए

पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा दुर्ग से महसमुंद भेजा गया ऐसी कोई बात नहीं है,छत्तीसगढ़ एक है और छत्तीसगढ़ में रहने वाला कही से भी कही हो सकता है सरोज पांडे दुर्ग से कोरबा भेजी गई है उसके लिए भी कुछ कहा जा सकता है, इसका मतलब ये नहीं दुर्ग से महसामुंद लोकसभा आए तो कोई मैं बाहर का आदमी हो गया महसामुंद लोकसभा के लास्ट बार्डर का गाँव और मेरा गाँव लगा हुआ है मैं महसमुंद से ही हूँ ऐसा मानकर चलना चाहिए,

15 सालों से भाजपा महसमुंद लोकसभा पर काबिज है

 साहू ने कहा इस बार 15 सालों का रिकॉर्ड टूटेगा और निश्चित तौर पर कांग्रेस यहाँ से जीतेगी मैं पिछले चार दिनों से लागतार महसमुंद्र लोकसभा के दौरे पर हूँ मैं लगातार लोगो से मिल रहा हूँ यहाँ आम जनता में बुजुर्गों में महिलाओं में कांग्रेसियों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है इससे ये लग रहा है चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस की जीत होगी कार्यकर्ताओं की जीत होगी

महतारी वंदन योजना और किसनो को बोनस

कांग्रेस ने बोनस देने की शुरुआत कांग्रेस ने शुरू किया था हमारी सरकार ने 2500 रुपये से शुरुआत किया था और अच्छी बात ये है कि किसानों की हित में निर्णय हो उस पर कही पर भी कोई विरोध की बात नहीं है रही बात महतारी वंदन योजन की तो चुनाव के समय बहनों से कहा गया था सभी महिलाओं को 1000 रुपये देंगे और अब बहुत सारे नियमों का हवाला दिया जा रहा है पूर्व में जब हमारी सरकार से पहले भाजपा की सरकार थी तो वृहद् मात्रा में सभी परिवारों लिए राशन कार्ड भी बनाया गया था और चुनाव जीतने बाद उसमे भी कटौती कर दी गई थी वही अब फिर होगा चुनाव के बाद फिर से कटौती होगी

महसमुंद में सभी जाती और समाज के लोग रहते है जातिवाद की बात नहीं होगी

महसामुंद लोकसभा में सभी जाती और समाज के लोग रहते है यहाँ कही पर भी साहुवाद या किसी भी जाति की बात नहीं होगी यहाँ कांग्रेस की जीत तय है

जनता महासमुंद लोकसभा से ताम्रध्वज साहू को क्यू चुने

ताम्रध्वज साहू को जनता इसलिए चुनेगी क्यूकी ताम्रध्वज साहू सबको साथ लेकर चलेगा गुटबाज़ी और ग्रुपबाज़ी दूर रहेगा महसमुंद लोकसभा विकास गंगा बहायेगा यहाँ के लोगो की मान सम्मान बनायेगा इसीलिए लोग उन्हें चुनेंग

ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस प्रत्याशी, महासमुंद लोकसभा सीट

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने 8 मार्च को छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में छह सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए. प्रत्याशी की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी चुनावी तैयारियों में जुटी गई है. इसी क्रम में लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने गरियाबंद पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर और चुनावी रणनीति बना रहे हैं. प्रत्याशी की घोषणा के बाद पूर्व मंत्री साहू ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी.

इस अवसर पर मुख्य रूप ये रहे उपस्थित

पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आबिद ढेबर वार्ड नंबर 15 पार्षद ऋतिक सिन्हा,समाज सेवी अफ़रोज़ मे निरंजन प्रधान,अवनीश तिवारी,अहसन मेमन,नसीर ख़ान शफीक खान,लोकेश सिन्हा,भोला सिन्हा,पुनीत नेताम, प्रशांत राठौर, यमन ठाकुर,दनेंद्र चौहान,संतोष ध्रुव,यशवंत निर्मलकर,दीपक निषाद ,राजू निषाद, चीनू ठकुर ,संतोष सिन्हा,चंदन तारक,अरबाज़ खान,आनिस मेमन,फ़रदीन ख़ान , संदीप राजपूत , राहुल गिरी , यशवंत सिन्हा , विनीत देवनगन,आयुष कन्नोजे,शुभम पांडेय,हनूँ खाना,गिरीश रात्रे,अनमोल तिवारी,दीपेश सोनी,गोलू पटेल,भजन माँझी,यमन ठाकुर , प्रकाश यादव , राजा साहू , योगेश लहरें , लखेश्वर भारती , सूरज साहू , डायमंड साहू टीकम कुर्रे , नवीन ध्रुव , राजू ध्रुव ,शिवम साहू , मुनून , शुभम ध्रुव देवराज आदि। (Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024)

Related Articles

Back to top button