मैंने गलती की थी, ध्रुव राठी का वीडियो रीट्वीट करने पर केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में मांगी माफी

 Arvind Kejriwal Apologized : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने 2018 में यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा पोस्ट किए गए कथित मानहानि वाले वीडियो को ‘रीट्वीट करके गलती की’। वह वीडियो भाजपा आईटी सेल पर था जिसे यूट्यूबर ध्रुव राठी ने प्रसारित किया था।

यह भी पढ़े :- Breaking News : छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी, आईएएस की नई ट्रांसफर लिस्ट हुआ जारी, पढ़ें पूरी खबर

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने शिकायतकर्ता से पूछा है कि क्या वह मुख्यमंत्री की माफी के मद्देनज़र मामले को बंद करना चाहते हैं। कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से 11 मार्च तक मामले की सुनवाई न करने को भी कहा है।

केजरीवाल ( Arvind Kejriwal Apologized) ने आपराधिक मानहानि मामले में आरोपी के रूप में उन्हें जारी समन को बरकरार रखने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी है। इसी पर सुप्रीम कोर्ट की पीठ सुनवाई कर रही है। पीठ ने केजरीवाल की याचिका पर नोटिस जारी किए बिना शिकायतकर्ता से पूछा कि सीएम की माफी को देखते हुए क्या वह इस मामले को बंद करना चाहते हैं।

पीठ ने निचली अदालत से 11 मार्च तक केजरीवाल से जुड़े मानहानि मामले की सुनवाई नहीं करने को भी कहा है। केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘मैं इतना कह सकता हूं कि मैंने रीट्वीट करके गलती की।’ हाई कोर्ट ने 5 फरवरी के अपने फ़ैसले में कहा था कि कथित अपमानजनक सामग्री को दोबारा पोस्ट करने पर मानहानि कानून लागू होगा।

उच्च न्यायालय ने कहा था कि जिस सामग्री के बारे में किसी को जानकारी नहीं है, उसे रीट्वीट करते समय जिम्मेदारी की भावना जुड़ी होनी चाहिए और यह भी कहा था कि यदि रीट्वीट करने वाला व्यक्ति डिस्क्लेमर नहीं डालता है तो मानहानिकारक सामग्री को रीट्वीट करने पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।

उच्च न्यायालय के समक्ष केजरीवाल की याचिका में कहा गया कि ट्रायल कोर्ट ने समन जारी करने के लिए कोई कारण नहीं बताया। सांकृत्यायन ने दावा किया है कि ‘बीजेपी आईटी सेल पार्ट II’ शीर्षक वाला यूट्यूब वीडियो जर्मनी में रहने वाले ध्रुव राठी द्वारा प्रसारित किया गया था, जिसमें कई झूठे और अपमानजनक तथ्य होने के आरोप लगाए गए थे।

कई मामलों में मांगी है माफी
अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal Apologized) कई मामलों में माफी मांगने के लिए लगातार चर्चा में रहे हैं। वह पंजाब में अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को ड्रग्स माफिया कहने पर हुए मानहानि केस में माफी मांग चुके हैं। केजरीवाल अब तक नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से भी माफी मांग चुके हैं। इसके साथ ही वह वित्त मंत्री अरुण जेटली को माफी का प्रस्ताव भेज चुके हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि जेटली के डीडीसीए कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ था। जब जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि केस दायर किया था।

Related Articles

Back to top button