Trending

Congress Chintan Shivir: जनता से हमारा रिश्ता टूटा, अब फिर से बनाना पड़ेगा कनेक्शन: राहुल गांधी

Cong Chintan Shivir: राजस्थान के उदयपुर में आयोजित कांग्रेस का 3 दिवसीय चिंतन शिविर खत्म हो गया है। इस दौरान पार्टी ने वन फैमिली-वन टिकट, संगठन में युवाओं को आरक्षण, देशभर में पदयात्रा निकालने जैसे कई अहम फैसले लिए हैं। वहीं राहुल गांधी ने पार्टी के कायाकल्प का मंत्र दिया। चिंतन शिविर में उन्होंने करीब 35 मिनट की स्पीच दी। उन्होंने कहा कि हम फिर जनता के बीच जाएंगे, उससे अपने रिश्ते मजबूत करेंगे और ये काम शॉर्टकट से नहीं होगा। ये पसीने से होगा यानी कड़ी मेहनत से होगा।

यह भी पढ़ें:- Chintan Shivir: ‘चिंतन शिविर’ से बढ़ी सोनिया गांधी की चिंता, प्रियंका गांधी को नया अध्यक्ष बनाने की मांग

राहुल ने नेताओं में जान फूंकने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि वे डिप्रेशन में न जाएं, क्योंकि लड़ाई लंबी है। वहीं सोनिया ने अपने भाषण में कहा कि हम सत्ता में वापस लौटेंगे। शिविर में राहुल ने कहा कि मेरी जिंदगी का एक ही लक्ष्य है और वो संघ-भाजपा से लड़ना। राहुल ने कहा कि शॉर्टकट से नहीं पसीना बहाना होगा, तभी वापस जनता से जुड़ेंगे। हम पैदा ही जनता से हुए हैं, यह हमारा डीएनए है, यह संगठन जनता से बना है। हम फिर जनता (Cong Chintan Shivir) के बीच जाएंगे।

अक्टूबर में पूरी कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी, यात्रा करेगी। जो जनता के साथ रिश्ता है, वह फिर से मजबूत करेंगे। यही एक रास्ता है और कोई शॉर्टकट से यह नहीं होगा। उन्होंने कि यह लड़ाई रीजनल पार्टियां नहीं लड़ सकतीं। यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस ही लड़ सकती है। रीजनल पार्टियां BJP को नहीं हरा सकती, क्योंकि उनके पास विचारधारा नहीं है, वे अलग-अलग हैं। मुझे कोई डर नहीं है। मैंने जिंदगी में एक रुपए किसी से नहीं लिया, कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। मैंने भारत माता से एक पैसा नहीं लिया है। मैं सच बोलने से नहीं डरता हूं।

राहुल ने BJP पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा- देश में आग लगने वाली है, मैंने आपको कोविड से पहले चेताया था, अब फिर कह रहा हूं । भाजपा लीडर्स देश के इंस्टीट्शन को तोड़ रहे हैं, ये जितना संस्थानों को खत्म करेंगे, उतनी ही आग लगेगी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि देश में यह आग नहीं लगे। यह हमारे नेताओं-कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। यह काम केवल कांग्रेस कर सकती है। इस देश में ऐसा कोई धर्म, जाति, व्यक्ति नहीं है, जो यह कह दे कि उसने कांग्रेस के लिए दरवाजे बंद कर दिए हों। कांग्रेस सबकी पार्टी है।

‘रोजगार पैदा करने वाली रीढ़ को BJP ने तोड़ा’

राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार पैदा करने वाली रीढ़ की हड्डी को मोदी और बीजपी ने तोड़ दिया है। नोटबंदी और जीएसटी लागू करके इसका फायदा दो तीन उद्योगपतियों को देकर सरकार ने युवाओं के भविष्य को खत्म कर दिया। आने वाले समय में देश का युवा रोजगार नहीं पा सकेगा। महंगाई की वजह से रोजगार नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन वॉर के परिणाम से बेरोजगारी बढ़ेगी।

शिविर के समापन (Cong Chintan Shivir) के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम जरूर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर काम करें। युवाओं को आगे बढ़ाने पर सीनियर नेता फोकस करे। 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो अभियान शुरू किया जाएगा। सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी ने जो फैसले लिए हैं, वो जल्द लागू होंगे। अक्टूबर से कांग्रेस पूरे देश में पदयात्रा शुरू करेगी। राहुल कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा करेंगे। चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने राज्यों के मंत्रियों और नेताओं के साथ भी अनौपचारिक मुलाकात की।

सोनिया गांधी को CWC की बैठक से पहले चिंतन शिविर की 6 कमेटियों की रिपोर्ट सौंपी गई। शिविर में आज हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस के बदलावों पर मुहर लग चुकी है। कांग्रेस की संगठन और राजनीति से जुड़ी कमेटी की सिफारिशों के आधार पर अब एक परिवार से एक ही टिकट के फॉर्मूले को मंजूरी दी गई है। परिवार के दूसरे नेता को तभी टिकट मिलेगा, जब वह पांच साल से संगठन में सक्रिय हो। बिना संगठन में काम किए दूसरे सदस्य को टिकट नहीं मिलेगा। पांच साल पदों पर रहने के बाद तीन साल का कूलिंग पीरियड में रहना होगा। तीन साल बाहर रहने के बाद ही पद मिलेगा। इस सिफारिश को CWC में मंजूर कर लिया है।

वहीं कांग्रेस गांधी जयंती से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। 2 अक्टूबर से यह यात्रा शुरू होगी। सभी युवा इस यात्रा में शामिल होंगे। सीनियर नेता सहयोग करेंगे। यह यात्रा देश में सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने के लिए होगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर के समापन सत्र में रविवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उदयपुर नव संकल्प से नई एनर्जी मिली है। हम वापसी करेंगे। कांग्रेस को पांच राज्यों के चुनावों के साथ सबसे बड़ी चिंता 2024 के लोकसभा चुनाव की है, उसके हिसाब से क्विक रिस्पॉन्स वाले फैसले लेकर काम शुरू होगा। चिंतन शिविर में और भी कई फैसले लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button