Bhent Mulaqat Abhiyan: और इस तरह मुस्कान और उनके पिता के चेहरे पर मुख्यमंत्री ने ला दी मुस्कान

Bhent Mulaqat Abhiyan: सर मैं IAS बनना चाहती हूं। मैं इस साल दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में तीसरे स्थान पर आई हूं। कोचिंग करना चाहती हूं। कोचिंग की बात सुनते ही मुख्यमंत्री ने अपनी बाजू में बैठे IAS, IPS की ओर इशारा करते हुए कहा ये देखिए ये सभी IAS और IPS है। इन्होंने कभी कोचिंग नहीं की और आज IAS और IPS है। इसके लिए अच्छे से पढ़ाई की जरूरत है। चेहरे पर शिकन लिए छात्रा मुस्कान ने कहा मैं मध्यमवर्गीय परिवार से हूं।

यह भी पढ़ें:- CM Helped Mahesh: अब अपने पैरों पर खड़ा हो सकेगा महेश, शुरू करेगा बिजनेस

आर्थिक मदद मिल जाती तो अच्छे से तैयारी करती और IPS बनती। छात्रा की बातों को ध्यान से सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने उनसे ही पूछ लिया बताओ कितना चाहिए। कुछ सेकंड सोचने के बाद छात्रा ने दो लाख रुपए की बात कही तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जरा भी देरी नहीं की और तत्काल ही हामी भरते हुए कहा आपका काम हो जाएगा। आप अच्छे से बस पढ़ाई करिए। इस तरह उन्होंने 2 लाख रुपये उच्च शिक्षा के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए उनके साथ आए उनके पिता और IPS बनने की ख्वाब लिए मुस्कान के चेहरे पर मुस्कान ला दी। (Bhent Mulaqat Abhiyan) 

मध्यमवर्गीय परिवार से आती है मुस्कान

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामाजिक संगठनों के अलावा उनसे मिलने आए कई लोगों की फरियाद को पूरा किया। लैलूंगा के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली मुस्कान का ख्वाब है कि वह IPS बने। अपनी इस ख्वाब को हकीकत में बदलने मुस्कान ने अभी से मेहनत भी करना शुरू कर दिया है। उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर उन्होंने तीसरी रैंक हासिल की। मुस्कान चाहती है कि वह इसी तरह आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखे और जो लक्ष्य है उसे हासिल करें। (Bhent Mulaqat Abhiyan)

आर्थिक तंगी की वजह से मुस्कान को हो रही थी मुश्किल

IPS बनने के लिए वह कुछ टिप्स और कोचिंग भी लेना चाहती है, लेकिन घर में आर्थिक तंगी की वजह से मुस्कान के चेहरे पर मुस्कुराहट की बजाए अक्सर शिकन ही आ जाती थी और उन्हें अपना ख्वाब टूटने का डर भी समाया रहता था। जब प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के माध्यम से आमजनों से मिलने लैलूंगा आए तो मुस्कान भी अपने पिता के साथ उनसे मिलने पहुंची। भोली सी सूरत और चेहरे पर शिकन की दास्तान लिए मुस्कान की ख़्वाहिशों को जब मुख्यमंत्री ने जाना तो उन्होंने पहले कई सवाल किए फिर झट से उनकी मांगें पूरी कर दी। मुस्कान ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी मांग पूरी कर दी है अब उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने और आईएएस बनने की राह में ज्यादा तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा। (Bhent Mulaqat Abhiyan)

Related Articles

Back to top button