Placement Camp Ka Aayojan: बलौदाबाजार में कल प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, इन पदों पर होगी भर्ती

Placement Camp Ka Aayojan: बलौदाबाजार जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 14 सितंबर यानी कल प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ये प्लेसमेंट कैंप सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में नियोजक SBI लाईफ इंसोरेंस बलौदाबाजार द्वारा युनिट मैनेजर के 3 पद,योग्यता स्नातक, उम्र 21 से 35 साल, एक साल का अनुभव वेतन 2 लाख 20 हजार से 2 लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक होगा। (Placement Camp Ka Aayojan)

यह भी पढ़ें:- Bhent Mulaqat Abhiyan: और इस तरह मुस्कान और उनके पिता के चेहरे पर मुख्यमंत्री ने ला दी मुस्कान

इसी तरह सेल्स आफिसर के 2 पद, योग्यता स्नातक, उम्र 21 से 35 साल, वेतन 1 लाख 80 हजार से 2 लाख 10 हजार वार्षिक, जीवन मित्र के 20 पद, योग्यता दसवी पास, उम्र 18 से 70 साल, वेतन कमिसन बेस पर होगा। कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। टैंगो सेक्यूरिटी सर्विसेस प्रा.लि. रायपुर द्वारा सेक्यूरिटी सुपरवाइजर के 5 पद, योग्यता बारहवीं पास, उम्र 18 साल से अधिक, दो साल का अनुभव, वेतन 15 हजार रूपये, सेक्यूरिटी गार्ड के 30 पद, योग्यता दसवीं पास, उम्र 18 साल से अधिक, वेतन 12 हजार रूपये तक देय होगा। (Placement Camp Ka Aayojan)

जिला रोजगार कार्यलय में फोन कर ले सकते हैं जानकारी

कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। नवकिसान बायो प्लांटेक लि. रायपुर द्वारा सेल्स एक्सक्यूटिव के 20 पद, योग्यता दसवीं पास, उम्र 21 से 35 साल, वेतन 8 हजार पांच सौ रूपये से 15 हजार रूपये, एग्रीकल्चर ऑफिसर के 5 पद, योग्यता बीएससी, एमएससी एग्रीकल्चर, उम्र 21 से 35 साल, वेतन 8हजार पांच सौ से 15 हजार रूपये तक देय होगा। कार्यक्षेत्र सिमगा, नारायणपुर,बिलासपुर होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो समेत कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से फोन नंबर +91-7727-222143 में संपर्क कर सकते हैं। (Placement Camp Ka Aayojan)

Related Articles

Back to top button