बस और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर, 6 महिलाओं की मौके पर मौत

Andhra Pradesh Accident: भारत में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ताजा मामला आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले का है, जहां तल्लारेवु बाईपास रोड के पास एक ऑटो और बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:- सद्गुरू कबीर ने समाज को एकसूत्र में पिरोने का काम किया: CM बघेल

इधर, प्रयागराज में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे 5 लोगों को रौंद दिया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरने वालों में पति-पत्नी और 7 साल का बेटा शामिल हैं। घटना सोरांव थाना के नहर ददौली लकड़मंडी चौराहे की है। (Andhra Pradesh Accident)

यह भी पढ़ें:- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पात्र अपात्र की सूची जारी, 29 मई तक दावा आपत्ति आमंत्रित

बता दें कि साल 2021 में सड़क दुर्घटनाओं की वजह से 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। ये सिलसिला कई सालों से लगातार जारी है। NCRB यानी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के साल 2021 में जारी आंकड़ों के मुताबिक सड़क  दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में नशीली दवाओं-शराब के नशे में ड्राइविंग से होने वाली मौतों का हिस्सा 1.9% है। इसके अलावा सड़क पर लगभग 90% मौतें तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और खतरनाक ड्राइविंग के कारण हुई हैं। (Andhra Pradesh Accident)

विश्व बैंक के साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक भारत सड़क दुर्घटनाओं के लिए शीर्ष 20 देशों में पहले स्थान पर है। सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण बुनियादी ढांंचे की कमी है। सड़कों और वाहनों की दयनीय स्थिति, खराब दृश्यता, खराब सड़क डिज़ाइन और इंजीनियरिंग सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता में कमी, विशेष रूप से तीव्र मोड़ के साथ सिंगल-लेन के कारण सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। (Andhra Pradesh Accident)

Related Articles

Back to top button