Pakistan Airstrike : पाकिस्तान में लिया बदला, ईरान कर दी बड़ी एयर स्ट्राइक

Pakistan Airstrike : जहां एक तरफ ईरान (Iran) ने बीते मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी संगठन जैश अल अदल (Al- Adal) के ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया था। इसी हमले के 24 घंटे बाद पाकिस्तान (Pakistan) ने अब ईरान को पलटवार दिया है। मिली खबर के मुताबिक पाकिस्तान की वायुसेना ने पूर्वी ईरान के सरवन शहर में बलूच आतंकी समूह पर आज एयरस्ट्राइक किया है।

इस बाबत पाकिस्तान सेना सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना ने बुधवार रात पूर्वी ईरान में सरवन शहर के पास बलूच आतंकवादी समूह पर कई हवाई हमले (Pakistan Airstrike ) किए हैं। हमले के बाद शहर में धुआं फैल रहा है। ऐसा अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में आया है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में बदले गए खुफिया विभाग के चीफ, IPS अमित कुमार को मिला जिम्मा

इसके पहले बीते बुधवार को पाकिस्तान ने तेहरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। इसके साथ ही देश में मौजूद ईरान के राजदूत को निष्कासित कर दिया है।पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस बात बयान जारी कर ईरान के इस कृत्य को उसके ‘‘हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन” बताया था। वहीं ईरान को ऐसे हवाई हमलों के लिए ‘‘गंभीर परिणाम” भुगतने की चेतावनी दी थी।

वहीं ईरान की मीडिया ने इस बाबत बताया था कि पाकिस्तान में बलूचिस्तान आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को देश के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने मंगलवार को मिसाइलों (Pakistan Airstrike )से निशाना बनाया था। यह कार्रवाई इराक और सीरिया में किए गए हमलों के एक दिन बाद की गई। ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम ने कहा था कि, “पाकिस्तान में जैश अल-धुल्म (जैश अल-अदल) आतंकवादी समूह के दो प्रमुख ठिकानों को विशेष रूप से लक्षित किया गया और सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया गया।”

बताते चलें कि ईरान की इस अचानक एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान में भयंकर तबाही हुई है। इस बाबत पाकिस्तान ने दावा किया था कि हमले में 2 बच्चों की मौत हुई। साथ ही 6 लोग घायल हुए। इसके अलावा सिविलियन के दो घर भी तबाह हुए हैं।

Related Articles

Back to top button