Balodabazar By-Election: जिले में रिक्त हुए 9 सरपंच और 20 पंच के पदों होगा उपचुनाव, कुल 28 ग्राम पंचायत होंगे शामिल

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन के आदेश पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डोमन सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव (Balodabazar By-Election) के लिए आदर्श आचारण संहिता आदेश जारी कर दी है। निर्वाचन के तहत जिले में रिक्त 9 सरपंच और 20 पंचों का चुनाव होगा। जिसके अंतर्गत जिले के 28 ग्राम पंचायत शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- CG By-Election: त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए तारीखों का ऐलान, 3 जून से भरे जाएंगे नामांकन

जिले के जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत सरपंच के लिए ग्राम पंचायत सिरियाडीह, कोहरोद, तुरमा, सुढ़ेला इसी तरह पंच के लिए ग्राम करदा वार्ड क्र.2, चंगोरी वार्ड क्र.13, चरौटी वार्ड क्र.1, भद्रापाली वार्ड क्र.2, जनपद पंचायत पलारी अंतर्गत सरपंच के लिए ग्राम पंचायत घोटिया पंच के लिए ठेलकी वार्ड क्र.6, तेलासी वार्ड क्र.7, गाड़ाभाठा वार्ड क्र.7, जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत पंच के लिए बरपाली वार्ड क्र.3, अमलीडीह वार्ड क्र.7 और 10, नरधा वार्ड क्र.15, इसी तरह जनपद पंचायत भाटापारा अंतर्गत ग्राम सुरखी में सरपंच के लिए और ग्राम निपनिया (Balodabazar By-Election) में वार्ड क्र.13 में पंच के लिए।

इसी तरह जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत सरपंच के लिए ग्राम भैंसा और हथबंद पंच के लिए ग्राम खण्डुवा वार्ड क्र.10, रोहरा वार्ड क्र.14, धोधा वार्ड क्र.1, रावन वार्ड क्र.11 जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत सरपंच के लिए ग्राम जुनवानी पंच के लिए ग्राम धौराभाठा घो वार्ड क्र.4, करियाटार वार्ड क्र.10 पण्डरीपानी वार्ड क्र.4, सलिहाघाट वार्ड क्र.1 सीमा क्षेत्र में प्रभावशील रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन (Balodabazar By-Election) में समस्त विभाग कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को जारी आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का कठोरतापूर्वक अनुपालन किया जाना है।

उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में रिक्त त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी किया है, जिसके मुताबिक 03 जून 2022 से नामांकन भरे जाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने बताया कि प्रदेश के 7 जनपद पंचायत सदस्य, 118 सरपंच और 630 पंच इस तरह कुल 755 रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए जिन क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली तैयार और पुनरीक्षित कर 25 मई 2022 को अंतिम प्रकाशन (Balodabazar By-Election) किया गया है। उन क्षेत्रों में उप निर्वाचन 2022 कराया जाने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button