LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को जवानों ने किया ढेर, पढ़ें पूरी खबर

Encounter in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सेना के जवान लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहे हैं। इस बीच सुरक्षाबलों ने बारामूला के उरी सेक्टर में दो आतंकियों को मार गिराया। इसकी जानकारी सेना ने 22 अक्टूबर को दी। दोनों आतंकी एक बड़े ग्रुप का हिस्सा थे, जो लगातार बारिश और खराब विजिबिलिटी का सहारा लेकर LoC पार करने की कोशिश कर रहे थे।रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि इंटेलिजेंस एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इनपुट दिए थे कि हथियारबंद आतंकियों का एक समूह सीमा के इस पार आने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद सुरक्षाबलों को हाई-अलर्ट पर रखा गया और घुसपैठ निरोधी ग्रिड को मजबूत किया गया।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, रायपुर में 63 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 3 बजे आतंकियों के ग्रुप को सेना के अलर्ट ट्रूप ने रोका, जिसके बाद आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से देर रात तक गोलीबारी होती रही, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए। बाकी आतंकी वापस अपनी सीमा में लौट गए। वे मरे हुए आतंकियों के शव भी ले गए। दो आतंकियों के मारे जाने के बाद सेना ने शनिवार रात से लेकर रविवार शाम तक इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च के दौरान घटनास्थल से युद्ध स्तर के हथियार मिले। इनमें दो AK सीरीज की राइफल्स, 6 पिस्तौल, चार चीनी ग्रेनेड, कंबल और खून से सने दो बैग मिले जिनमें पाकिस्तानी और भारतीय करेंसी, पाकिस्तानी दवाएं और खाने का सामान था। (Encounter in Jammu Kashmir)

लद्दाख में अग्नि वीर जवान अक्षय लक्ष्मण शहीद

खराब मौसम की वजह से सेना ने रविवार देर रात सर्च ऑपरेशन रोक दिया, जिसे मौसम साफ होते ही फिर शुरू किया जाएगा। वहीं कश्मीर के बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल यानी LoC के पास उरी, हथलंगा इलाके में 16 सितंबर को सेना ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया। पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर पीएमएस ढिल्लन ने बताया- सुबह 6 बजे से शुरू हुआ ऑपरेशन 8 घंटे बाद दोपहर 2 बजे खत्म हुआ, लेकिन सर्चिंग जारी रही है। इधर, लद्दाख के सियाचिन में भारतीय सेवा के अग्नि वीर जवान गवाते अक्षय लक्ष्मण शहीद हो गए हैं। लाइन का ड्यूटी के दौरान अक्षय लक्ष्मण शहीद हुए हैं, जो कि पहले अग्नि वीर जवान है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि लक्ष्मण की मौत का कारण क्या है। उनके निधन की जानकारी सेना की लेह स्थित ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने रविवार को दी है। (Encounter in Jammu Kashmir)

Related Articles

Back to top button