छत्तीसगढ़ में 08 से 10 फरवरी तक होगी शिक्षक पद की ऑनलाइन काउंसिलिंग, पढ़ें पूरी खबर

Teacher Online Counseling: छत्तीसगढ़ में शिक्षक सीधी भर्ती 2023 में शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की चौथे चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग 08 फरवरी दोपहर 12 बजे से 10 फरवरी शाम 05 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in/ के माध्यम से शुरू की जा रही है। काउंसिलिंग में व्यापमं की परीक्षा परिणाम के अनुसार शिक्षक पद के कटऑफ रैंक की विस्तृत जानकारी विभाग के पोर्टल https://eduportal.cg.nic.in/ पर देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:- भतीजे ने चाचा शरद पवार से छीनी पार्टी, अजित को मिला NCP का नाम और निशान

उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के अनुसार इस काउंसिलिंग में कुल 1342 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। शालाओं के आवंटन के बाद अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन आवंटित संभाग के कार्यालय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग, बस्तर-सरगुजा में किया जाएगा। अभ्यर्थी समस्त आवश्यक मूल प्रमाण पत्रों, अभिलेखों समेत निर्धारित समयावधि में कार्यालय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। दस्तावेज सत्यापन तिथि की सूचना अभ्यर्थियों के लॉगिन ID और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अलग से प्रदान की जाएगी। (Teacher Online Counseling)

Related Articles

Back to top button