भाटापारा विधानसभा में भेंट मुलाकात करेंगे CM भूपेश, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

Balodabazar Bhet Mulakat: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम तीसरे चरण में बलौदाबाजार जिले के भाटापारा विधानसभा अंतर्गत कड़ार गांव में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री बघेल के भाटापारा विधानसभा में प्रस्तावित आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर रजत बंसल कड़ार गोठान पहुंचे। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सत्येंद्र चौबे भी साथ थे। कलेक्टर बसंल ने प्रस्तावित कार्यक्रमों के मुताबिक अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के इस जिले में बंदूक की गोलियों की तरह गिरे ओले, 30 से ज्यादा पक्षियों की मौत

कलेक्टर बसंल ने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम भेंट- मुलाकात मंच निर्माण और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों से भेंट मुलाकात के लिए चयनित स्थान निरीक्षण के साथ हेलीपैड समेत सभा स्थल का भी मुआयना किया। उन्होंने हेलीपेड और भेंट-मुलाकात सभा स्थल, मंच की तैयारियों के संबंध में निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम के रूट-चार्ट के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही कलेक्टर बसंल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ सिंगारपुर स्थित प्राचीन मावली माता मंदिर पहुंचे और वहां भी उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल के आगमन के मद्देनजर मावली माता दर्शन स्थल का निरीक्षण किया। (Balodabazar Bhet Mulakat)

 

उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े अन्य बिन्दुओं के आधार पर तैयारियां करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान सिमगा SDM आशीष कर्मा, भाटापारा SDM नरेंद्र बंजारा, PWD ईई TC वर्मा, उप संचालक पशुपालन डॉ. SP सिंग, PHE ईई NK पांडेय, प्रभारी उप संचालक कृषि राघव स्वरूप वर्मा समेत अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे। (Balodabazar Bhet Mulakat)

इधर, बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने अमोरा स्थित जलशोधन संयंत्र क्षमता 6.5 एम.एल.डी. समूह जल प्रदाय योजना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने फिल्टर मशीन, लैब तकनीकियों को बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जलशोधन केंद्र के शाखाओं का निरीक्षण आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को तुरंत जल शोधन संयंत्र की अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल शोधन संयंत्र के नक्शे का अवलोकन करते हुए अलग-अलग स्थान पर उच्च स्तरीय टंकियों के प्वॉइंट और किन गांव में पेयजल पहुंचेगा की जानकारी ली। (Balodabazar Bhet Mulakat)

Related Articles

Back to top button