सदन में उठा पुलिसकर्मियों के वेतन-भत्तों का मामला, गृह मंत्री शर्मा ने कहा – पुनरीक्षण के लिए बनेगी समिति

Chhattisgarh Assembly Session : विधानसभा बजट सत्र के दौरान गुरुवार को प्रश्नकाल में पुलिसकर्मियों के वेतन-भत्तों का मामला उठा। कांग्रेस विधायक चातुरी नंद ने पूछा कि, पुलिसकर्मियों को वेतन-भत्ते और सुविधाओं को लेकर क्या किया गया। इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए माना कि, पुलिसकर्मियों के वेतन और भत्ते कम हैं।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, देखें लिस्ट

गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि, आरक्षक से निरीक्षक को 12 महीने में 13 माह का वेतन दिया जाता है। किट भत्ता 8 हजार रुपये सालाना दिया जाता है। नक्सली क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को मूल वेतन का 20 प्रतिशत और 15 प्रतिशत हर महीने अतिरिक्त दिया जाता है।

वेतन पुनरीक्षण के लिए बनेगी समिति
गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि, संवेदनशील, अति संवेदनशील, सामान्य क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को सामान्य क्षेत्र के आधार पर 50, 35 और 15 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन दिया जाता है। इसके पुनरीक्षण के लिए समिति गठित करने की प्रक्रिया जारी है। (Chhattisgarh Assembly Session)

विधायक चातुरी नंद ने कहा कि, पुलिस कर्मियों को 18 रुपए सायकल भत्ता दिया जा रहा है। 100 रुपये पौष्टिक आहार, 60 रू वर्दी धुलाई भत्ता, 1500 गृह भत्ता दिया जा रहा है। जो काफी कम है। इस जवाब देते हुए मंत्री विजय शर्मा बोले कि, इन सबके निराकरण के लिए अंतर विभागीय पुनरीक्षण समिति का गठन किया जा रहा है। हालांकि कुछ देर बाद मंत्री विजय शर्मा ने भत्ता कम की बात को स्वीकार कर लिया है। इसलिए उन्होंने कहा कि, विभागीय समिति बनाकर इस समस्या को जल्द दूर किया जाएगा। (Chhattisgarh Assembly Session)

Related Articles

Back to top button