India vs New Zealand, 3rd Test: भारतीय क्रिकेट का सबसे शर्मनाक दिन, 24 साल बाद टीम इंडिया का हुआ क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती सीरीज

न्यूजीलैंड ने भारत को मुंबई में खेले गए टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी हरा दिया है।

India vs New Zealand, 3rd Test : न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला भी जीत लिया है। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था। शुरुआती 8 ओवर में ही टीम इंडिया के 29 रन पर 5 विकेट गिर गए।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : काल बना टुल्लू पंप, करंट की चपेट में आई गर्भवती, महिला और नवजात की हुई मौत

यहां से ऋषभ पंत ने लड़ाई की। हालांकि अंपायर के विवादित फैसले पर वह आउट हुए। भारत की पारी 121 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने मैच को 25 रन से अपने नाम किया। यह भारत में डिफेंड किया गया दूसरा सबसे छोटा टारगेट है। कोई भी विदेशी टीम भारत में चौथी पारी में 200 से कम का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई थी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम 24 साल बाद अपने घर पर क्लीन स्वीप हो गई है।

यह भी पढ़े :- Jharkhand Assembly Election : अमित शाह ने जारी किया BJP का ‘संकल्प पत्र’, कहा- किसी को बाहर नौकरी के लिए नहीं जाना होगा

घर पर दूसरी बार हुए क्लीन स्वीप

भारत को टेस्ट में घरेलू मैदान पर सिर्फ दूसरी बार क्लीन स्वीप होना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट को 8 विकेट से जीता था। पुणे में हुए मुकाबले में कीवी टीम 113 रनों से विजयी रही थी। अब मुंबई में भी टॉम लाथम की टीम विजेता बनी। इससे पहले 2000 में एकमात्र बार भारतीय टीम टेस्ट में घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप हुई थी। तब साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। पहली बार टीम इंडिया घर में तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हुई। (India vs New Zealand, 3rd Test)

Back to top button
error: Content is protected !!