आज छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेंगे बदरा, 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Rain Alert in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। प्रदेश में 1 जून से 12 सितंबर तक 848.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 18 फीसदी कम है। हालांकि इस कमी को मौसम विभाग सामान्य बारिश की ही तरह ले रहा है। वहीं 13 जिले ऐसे हैं, जहां कम बारिश हुई है, लेकिन अलर्ट के बाद ये कमी पूरी होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें:- एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 41 रन से हराया

बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भी बारिश हुई है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में भारी बारिश हुई है। यहां दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, कांकेर और कोंडागांव में कई जगहों में तेज बारिश हुई है। इधर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा और राजनांदगांव में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे, जिनमें बारिश कम हुई है। इनमें रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर और कोरिया जिले में कम बारिश हुई है। (Rain Alert in Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेण्ड्रा रोड, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बलोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि इस समय प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों के लिए पर्याप्त सिस्टम बने हुए हैं, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। इसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश हो रही है। (Rain Alert in Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button