Trending

UP Election Phase 6 : सीएम योगी ने गोरखपुर में किया मतदान, सुबह 9 बजे तक 8.69% हुई वोटिंग

UP Election Phase 6 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। कुल 57 सीटों पर 676 उम्मीदवार मैदान पर हैं। इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में भी मतदान है। सीएम योगी ने प्राथमिक विद्यालय, गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में मतदान किया। उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। बहु-चरणीय चुनावों के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद कहा “मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी। हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे। विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें, बीजेपी को वोट दें।”

ये भी पढ़ें- Kedarnath Dham : इस दिन खुल जाएंगे भगवान केदारनाथ धाम के कपाट, ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना होगी बाबा की डोली

सुबह 9 बजे तक मतदान

भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 8.69% मतदान हुआ। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में से, फाजिलनगर में सबसे अधिक 12.50% मतदान हुआ, जबकि मेंहदावल में सबसे कम 4.90% मतदान हुआ। जहां तक जिलों की बात है तो बस्ती में सबसे ज्यादा 9.83 फीसदी मतदान हुआ।

जिलेवार मतदान

  • अम्बेडकर नगर- 9.54%
  • बलिया- 7.59%
  • बलरामपुर- 8.10%
  • बस्ती- 9.83%
  • देवरिया- 8.44%
  • गोरखपुर- 8.92%
  • कुशीनगर- 9.69%
  • महाराजगंज- 8.90%
  • संत कबीर नगर- 6.76%
  • सिद्धार्थनगर- 8.24%

पहले पांच चरणों में क्रमश: 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी और 27 फरवरी को हुए मतदान में कुल 292 सीटों पर मतदान हो चुका है। छठे चरण के बाद केवल एक चरण का मतदान रहेगा जो 7 मार्च को होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Related Articles

Back to top button