काम की खबर! अब बिना रिचार्ज के भी 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड, पढ़े पूरी खबर

TRAI Sim Rule : आजकल ज्यादातर लोग दो सिम कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक सिम काम के लिए और दूसरी सिम बैकअप के तौर पर रखी जाती है। लेकिन जब से जुलाई 2024 में रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं, तब से हर महीने दो सिम को रिचार्ज करना मुश्किल हो गया है। खासकर अगर आप एक सिम ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो भी डर रहता है कि दूसरा नंबर डिएक्टिवेट न हो जाए। तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर है, जिससे आप बिना रिचार्ज किए भी सिम को एक्टिव रख सकते हैं।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : कार की डिक्की से 1 करोड़ बरामद, आचार संहिता के दौरान वाहन चेकिंग करते समय बरामद हुई राशि

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सिम कार्ड की वैधता को लेकर नए नियम (TRAI Sim Rule) जारी किए हैं। इसके तहत अब बिना रिचार्ज के भी 90 दिनों तक सिम कार्ड चलता रहेगा।

क्या कहते हैं ट्राई के नए नियम (TRAI Sim Rule)?

दरअसल, ये नए नियम ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज करने से बचने और खर्च घटाने में मदद करेंगे। ट्राई की कंज्यूमर हैंडबुक के अनुसार रिचार्ज खत्म होने के बाद आपका सिम 90 दिनों तक एक्टिव रहता है। अब इसका मतलब यह है कि रिचार्ज खत्म होने के बाद भी आपका नंबर तीन महीने तक चालू रहेगा।

रिचार्ज न कराने पर भी 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड

ट्राई के अनुसार आपके नंबर पर अगर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं है और उसमें 20 रुपये प्रीपेड बैलेंस बचा है तो कंपनी 20 रुपये काटकर 30 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी देती है।

बीएसएनएल का सिम कार्ड बिना रिचार्ज के 180 दिन रहेगा सक्रिय

इस तरह ग्राहक का नंबर बिना रिचार्ज के 120 दिनों के लिए और ज्यादा एक्टिव रह सकता है। वहीं बीएसएनएल का सिम कार्ड बिना रिचार्ज के 180 दिन रहेगा। इसके अलावा ट्राई के नए नियमों के अनुसार जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के यूजर्स को भी यह बड़ी राहत मिलने वाली है।

Back to top button
error: Content is protected !!