Trending

Women Empowerment Programme: न्यू विस्टा लिमिटेड के तत्वाधान में माहिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

Women Empowerment Programme: न्यू विस्टा लिमिटेड के चीफ मैनुफैक्चरिंग आफिसर अनंत कुमार महोबे एंव युनिट हेड राजू राजचंद्रन के मार्गदर्शन में माहिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् सहयोगी ग्राम रिसदा, कुकुरदी एवं ढनढनी के सर्वागीण विकास हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, पेयजल एवं स्वच्छता विकास, पर्यावरण, अधोसंरचना तथा खेल एवं संस्कृति विकास आदि क्षेत्रो में विकासात्मक गतिवधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत् अन्तर्राष्टीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम रिसदा में ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एल. आर. कच्छप, पर्यवेक्षक निर्मला वर्मा, ग्राम पंचायत रिसदा के जनपद सदस्य अमरसेना खूंटे, सरपंच जितेन्द्र खुंटे, उपसरपंच परेश वैष्णव, महिला मोर्चा जिला महामंत्री कौशिल्या वर्मा, प्रेरक राजेश्वरी बघेल, स्वास्थ्य विभाग से प्रमिला जांगडे, खिलेश्वरी दिवाकर, रिसदा की सभी मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही न्यू विस्टा लिमिटेड सी.एस.आर. सहायक महाप्रबंधक चन्द्रशेखर उपाध्याय टीम के साथ उपस्थित थे।

यह भी खबर पढ़ें : Chhattisgarh Budget 2022: छत्तीसगढ़ का बजट हुआ प्रस्तुत, एक नजर में बजट की पूरी बात, पढ़ें यह खबर

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ किया गया। चन्द्रशेखर उपाध्याय के द्वारा कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य तथा न्यू विस्टा लिमिटेड के सी.एस.आर. विभाग द्वारा संचालित विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि एल. आर. कच्छप ने नारी शक्ति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, आज की महिला सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं। चाहे ज्ञान विज्ञान का क्षेत्र हो, चाहे खेल जगत या फिर चाहे सामाजिक राजनीतिक का क्षेत्र। आज वे दुनिया में कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।  सरपंच जितेन्द्र खूंटे ने गतिविधियों की सराहना करते हुये कहा कि कंपनी और ग्राम पंचायत का हमेशा यह प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक विकास कार्यो का क्रियान्वयन किया जाय जिससे ग्रामीणों को लाभ मिले। कौशिल्या वर्मा ने नारी की महत्ता पर मार्मिक गीत प्रस्तुत की तथा महिलाओं को आगे बढने हेतु प्रेरित किया। श्रीमती खिलेश्वरी ने बालिकाओं को उनके बेहतर स्वास्थ्य तथा देखभाल की जानकारी दी।

कार्यक्रम को आगे बढाते हुये सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मितानिन रेखा वर्मा, भगवती जायसवाल, गंगा साहू, हेमलता वर्मा, निरुपा खूंटे, सरस्वती खुंटे, शकुन खुंटे, चंद्रिका खुंटे, नर्स कुमारी प्रमिला जांगडे, खिलेश्वरी दिवाकर, आंगनवाडी पर्यवेक्षक निर्मला वर्मा, कार्यकर्ता दिनेश्वरी, धनेश्वरी, हेमकुमारी, चारुलता, शारदा, सीमा बांधेकर, ईश्वरी, विकास प्रेरक जानकी वर्मा, राजेश्वरी बघेल, प्रशिक्षक उषा साहू, कृति सिनहा, राजेश्वरी साहू, कामिनी वर्मा, कुसुमतला, मंजुलता, गायत्री वर्मा, सत्यवती बंजारे को उल्लेखनीय योगदान के लिये स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। ग्रांम रिसदा के 5 तथा ढनढनी के 2 आंगनवाडी केन्द्रों को आवश्यक सामग्री वितरित की गयी। सिलाई प्रशिक्षण के सफल प्रशिक्षार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। न्यू विस्टा लिमिटेड के चीफ मैनुफैक्चरिंग आफिसर अनंत कुमार महोबे ने सी.एस.आर. के तहत् कौशल विकास तथा आयसृजन कार्यक्रमां के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। अधिक से अधिक ग्रामीण महिलायें एवं युवा आत्मनिर्भर बन सकें इसके लिए सतत प्रयास करते हैं।

(Women Empowerment Programme)

Related Articles

Back to top button