दिव्यांग बच्चों से मिलने पहुचे युवा कलेक्टर, कहा ये बच्चे बेहद होनहार और ख़ास है

गरियाबंद : ज़िले के युवा कलेक्टर अकाश छिकारा कोकड़ी स्थित विधा निधि बहू दिव्यांग आवासीय स्कूल (Divyang Residential School) अचानक पहुँचे, और बच्चों से रु ब रू बातचीत कर के उनका हाल चाल जाना और प्रत्येक बच्चों के बारे में संचालिका से जानकारी ली साथ ही बच्चों को दिये जाने वाली सुविधा के बारे में भी पूछताछ की और सभी बच्चों को कलेक्टर ने चाकलेट और बिस्किट भी बाटा इस दौरान अपने बीच कलेक्टर को पा कर बच्चे बेहद उत्साहित दिखे बच्चों ने भी खुलकर अपने मन की बात कलेक्टर के सामने रखी इसमें से एक दिव्यांग बच्ची ने कलेक्टर का स्वागत करते हुए एक सुंदर सा गीत भी प्रस्तुत किया .(Divyang Residential School)

यह भी पढ़े :- Monsoon Session : राज्यसभा में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच जबरदस्त हंगामा

इसके बाद कलेक्टर ने सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अस्वस्त किया की उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास करेंगे छीकारा ने कहा दिव्यांग बच्चों के बीच समय बीता कर उन्हें आत्मीय ख़ुशी मिली उन्होंने कहा की ये विशेष बच्चे है जिन्हें आत्मयिता लगाव और प्रेम की ज़रूरत है कहा की प्रशासन् की ओर से बच्चों के विकास के लिए वे प्रयास करेंगे . (Divyang Residential School)

यह भी पढ़ें:- भूपेश बतायें कि सिंहदेव झूठे हैं या कांग्रेस प्रवक्ता – BJP

Related Articles

Back to top button