बलौदाबाजार : प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के द्वारा ‘छत्तीसगढ़ लोक साहित्य,कला एवं युवा महोत्सव 2021-22 का आयोजन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े:पीएम मोदी आज रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों की करेंगे शुरुआत
युवा महोत्सव 2021-22 के अतंर्गत 15 वर्ष से 40 आयु तक प्रथम भाग एवं द्वितीय भाग में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कलाकरों एवं खिलाड़ियों के लिए होगा। विकासखंड युवा महोत्सव का आयोजन 20 नवम्बर से दिसम्बर 2021 प्रथम सप्ताह तक एवं जिला स्तर 10 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2021 के बीच आयोजित किया जायेगा।
विकासखंड एवं जिला स्तरीय आयोजन की निर्धारित तिथि एवं स्थान का नाम पृथक से दि जाएगी। युवा महोत्सव आयोजन पर सांस्कृति विधाओं के प्रदर्शन से भारतीय सांस्कृति/छ.ग.संस्कृति विरासत के संदर्भ में आधारभूत मूल्यों का प्रदर्शन अनिवार्य है।
विकासंखड स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार जिला स्तर में भाग लेगें एवं जिला स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार राज्य स्तर युवा महोत्सव स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव पर 12 जनवरी से 14 जनवरी तक रायपुर में भाग ले सकेंगे।
सांस्कृति विधा का नाम
भारतीय सांस्कृति विधा का नाम इस प्रकार है लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी/अंग्रेजी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा), शास्त्रीय गायन हिन्दुतानी शैली, शास्त्रीय गायन कर्नाटक शैली, सितार वादन (शास्त्रीय वादन), बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन), तबला वादन (शास्त्रीय वादन), वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), मृदंगम वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनिय वादन (शास्त्रीय वादन), गिटार वादन (भारतीय), मणीपुरी (शास्त्री नृत्य), उड़ीसी (शास्त्री नृत्य), भरतनाट्य (शास्त्री नृत्य), कत्थक (शास्त्री नृत्य),कुचीपुडी (शास्त्री नृत्य), वक्तृत्व कला ( तात्कालिक भाषण) हैं।
इसके अतिरिक्त छ.ग. सांस्कृति विधा का नाम इस प्रकार है राउत नाचा, सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, छ.ग. पारम्परिक वेशभूषा, फुगड़ी-बलिका/महिला वर्ग, भौंरा- दोनो वर्ग, गेड़ी दौड़- पुरूष वर्ग, फूड फेस्टीवल- छ.ग. के व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता, चित्रकला- छ.ग. के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, क्विज, निबंधा, वाद-विवाद, कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता होगा।
इसे भी पढ़े:आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हो सकती है हल्की बारिश, गरज-चमक की संभावना
कलाकारों को अपने साथ अपना स्वयं का वाद्य यंत्र, परधिान, श्रृगांर आदि एवं गेड़ी, भौंरा के खिलाड़ियों को स्वंय की व्यवस्था करनी होगी। कलाकार अपने साथ स्वयं के व्यय पर संगतकार ला सकते है।
नृत्य, गायन एवं वादन विधा में इलेक्ट्रानिक वाद्य यंत्र जैस सिंथेसाइजर आदि मान्य नहीं होगें। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोककला मंच से जुडे़ नाचा व गम्मत के कलाकार सीधे जिलास्तर पर प्रस्तुति देंगे। भारतीय सांस्कृति के अलावा इस बार छ.ग. सांस्कृति विधाएं को भी शामिल किया गया है।
इसे भी पढ़े:Bigg Boss 15: Afsana Khan ने Rajiv Adatia पर लगाए छेड़खानी करने के आरोप, दी केस ठोकने की धमकी
खेल अधिकारी प्रीेति बंछोर ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उक्त आयोजन किया जाएगा। खेल अधिकारी ने यह भी बताया है कि विकासखंड युवा महोत्सव, बलौदाबाजार में 20 नवम्बर को लोकनृत्य- सुआ नाचा, पंथी नाचा, करमा नाचा, रउत नाचा एवं आदि, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल, चित्रकला, निबंध,
कार्यक्रम के समय सारिणी
22 नवम्बर को लोकगीत, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, वक्तृव कला, वाद-विवाद, क्विज एवं दिनांक 23 नवम्बर को फुगड़ी-बालिका/महिला, भौंरा दोनो वर्ग, गेड़ी-बालक/पुरूष, कबड्डी एवं खो-खो का आयोजन किया जाएगा।
नोडल अधिकारी शिवकुमार बांधे मो.नं 9926170385 एवं जिला कार्यालय में संपर्क कर 19 नवम्बर तक पंजीयन करा सकते है।