Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में रील बनाने शेख बनकर पहुंचा युवक, साधु-संतों ने धर दबोचा, फिर जमकर कर दी धुनाई

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बहुत सी चीजें वायरल हो रही हैं। अब यहां का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक युवक का है जो नकली शेख बनकर महाकुंभ (Mahakumbh 2025 ) में पहुंचा था। बताया जाता है कि वह महाकुंभ में रील बनाने आया था। लेकिन यहां पर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद उसने कल्पना भी नहीं की होगी। कुछ साधुओं ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

यह भी पढ़े :- Sai Cabinet Meeting Decision : साय कैबिनेट की बैठक संपन्न, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बॉडीगार्ड भी लेकर पहुंचा थासोशल मीडिया पर आए वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक अरबी शेख की वेषभूषा बनाकर मेले में आया हुआ है। उसके साथ दो अन्य युवक भी हैं, जो उसका बॉडीगार्ड होने का दिखावा कर रहे हैं। वीडियो बनाने वाला पूछता है कि कैसा लग रहा है। जवाब में वह युवक कहता है सब बढ़िया। इसके बाद उससे पूछा जाता है क्या नाम है? तब उसके साथ चल रहे दोनों अन्य युवक कहते हैं, शेख प्रेमानंद। वह बताते हैं कि यह राजस्थान से आए हैं।

वीडियोज भी वायरल

वीडियो के अगले हिस्से में दिखाई दे रहा है कि युवक को कुछ लोग घेरे हुए हैं। इसमें कुछ साधु भी हैं। यह लोग उसकी शेख वाली पगड़ी हटा देते हैं। वहीं, एक साधु युवक का कॉलर पकड़े हुए है। वहीं, वीडियो में बड़ी संख्या में लोग मारो-मारो भी कह रहे हैं। गौरतलब है कि महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां से कई वीडियोज भी वायरल हुए हैं। इनमें माला बेचने वाली एक लड़की का भी वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

Back to top button
error: Content is protected !!