petrol and diesel in Chhattisgarh : चुनाव परिणाम आने के बाद जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमतें

petrol and diesel in Chhattisgarh : उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है थी, लेकिन आपकों बता दें कि फिलहाल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel in Chhattisgarh) के दाम स्थिर है।

हालांकि चुनाव परिणाम आने के 1 दिन पूर्व राजधानी के कुछ पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल भरवाने वालों की लंबी लाइन देखने को मिली थी। लेकिन आज पेट्रोल पंप में स्थितियां सामान्य है। रोजाना की तरह ही पेट्रोल पंप में लोग पेट्रोल-डीजल डलवाने आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Farmer died in Raipur : नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे किसान की मौत, सीएम ने जताया दुख

राजधानी में भी सामान्य दिनों की तरह ही पेट्रोल और डीजल की बिक्री हो रही है। हालांकि चुनाव परिणाम आने के एक दिन पहले पेट्रोल पंप पर लंबी कतारें थी। पंप संचालकों ने भी अच्छी बिक्री होने की बात कही थी। बता दें कि प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम लंबे समय से स्थिर हैं। आज पेट्रोल के दाम 100.99 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल के दाम 92 .22 रुपए प्रति लीटर है। बिलासपुर में पेट्रोल का रेट 101.82 रुपये प्रति लीटर है। डीजल का रेट 93.04 रुपये प्रति लीटर है।

Related Articles

Back to top button