लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, छत्तीसगढ़ में 13 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

IAS Transfer in CG: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद से तबादलों का दौर लगातार जारी है। इस बीच साय सरकार लोकसभा चुनाव से पहले फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। दरअसल, सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों के तबादला कर दिए हैं। इसमें कई अधिकारियों को अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। सामान्‍य प्रशासन विभाग की ओर से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्‍लै को व्यापमं और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें:- Paytm के लिए बड़ी राहत! एनपीसीआई ने थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप बनाने की दी मंजूरी, इन बैंकों से मिलाया हाथ

इसी तरह मनोज पिंगुआ को अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्‍मेदारी दी गई है। भुवनेश यादव को सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, निशक्तजन का अतिरिक्त जिममेदार सौंपी गई है। केडी कुंजाम को प्रबंध संचालक वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, सारांश मित्‍तर को संचालक, कृषि, चंदन कुमार को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, पुणेन्द्र कुमार मीणा को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ था। (IAS Transfer in CG)

देखें पूरी लिस्ट

सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 78 अधिकारियों का ट्रांसफर किया था, जिसमें 3 IPS, 25 DSP और 50 थाना प्रभारी शामिल हैं। IPS यशपाल सिंह को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि रत्ना सिंह को PHQ में AIG प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अभी तक ATS के SP रहे अजातशत्रु बहादुर सिंह को SDRF का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। हालांकि तीनों नियुक्तियां अस्थाई तौर पर हुई है। DGP अशोक जुनेजा ने थाना प्रभारियों और सिपाहियों की तबादला लिस्ट भी जारी की है। इनमें 91 पुलिसकर्मियों को NIA अटैच किया गया है। वहीं 50 थाना प्रभारियों में से आधे यानी कि 25 का तबादला नक्सल इलाकों में किया गया है। (IAS Transfer in CG)

Related Articles

Back to top button