धमतरी में साहू समाज की पहल, सभी के लिए माखनलाल ग्रंथालय और ई-लाइब्रेरी की स्थापना

Dhamtari Jila Sahu Sangh: धमतरी जिला साहू संघ के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य की पहल करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व संपत्ति दान करने वाले दानवीर भामाशाह की जयंती पर माखनलाल (डुगरू) ग्रंथालय और ई-लाइब्रेरी की स्थापना की गई। साहू समाज के साथ सर्व समाज के बच्चों, हर वर्ग के छात्रों, पाठकों के लिए ग्रंथालय और ई-लाइब्रेरी की स्थापना धमतरी के बांसपारा स्थित साहू भवन में की गई है, जिसका शुभारंभ दिवंगत माखनलाल साहू के बेटे मिथलेश साहू और उनके परिवारजन ने किया।

यह भी पढ़ें:- सड़क हादसों को लेकर अनावश्यक चक्काजाम जैसे कृत्यों से बचें, कलेक्टर-SP ने की अपील

ग्रंथालय और ई-लाइब्रेरी की शुरुआत आनंद राइस मिल मंदरौद के संचालक आनंद साहू, उनके परिवारजन, हरलाल साहू समाजसेवी, विपिन साहू अध्यक्ष दुग्ध महासंघ छत्तीसगढ़ शासन, रंजना डीपेन्द्र साहू धमतरी विधायक, अवनेन्द्र साहू जिलाध्यक्ष साहू संघ धमतरी, नरेंद्र साहू लक्ष्मी एच पी गैस एजेंसी और छत्तीसगढ़ वस्त्रालय के संचालक, मालकराम साहू उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ, दयाराम साहू महामंत्री छ.ग.प्रदेश साहू संघ, लक्ष्मीनारायण साहू पूर्व जिला अध्यक्ष धमतरी, यशवंत कुमार साहू महासचिव जिला साहू संघ धमतरी, विजय साहू पूर्व महासचिव जिला साहू संघ धमतरी, डॉ. रामकुमार साहू सचिव तहसील साहू समाज शहर धमतरी, धनीराम साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ नगरी के साथ दानदाताओं के करकमलों से हुआ। (Dhamtari Jila Sahu Sangh)

सभी अतिथियों ने जिला साहू संघ के इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बताया है। वहीं पूरे छत्तीसगढ़ में साहू समाज का प्रथम ग्रंथालय और ई-लाइब्रेरी की पहल करने की बधाई-शुभकामनाएं दी है। सामाजिक वर्ग के लिए निशुल्क ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने की सुविधा रहेगी। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, रोजगार मूलक समाचार, पत्र-पत्रिकाएं, साहित्यिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक भौगोलिक, राजनीतिक, संवैधानिक, गजट, सामाजिक के साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों की पुस्तकें अध्ययन अध्यापन के लिए उपलब्ध रहेगी। (Dhamtari Jila Sahu Sangh)

ई- लाइब्रेरी के माध्यम से छात्रों और पाठकों की मांग के मुताबिक पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी। सदस्यता कार्ड के माध्यम से पुस्तकों को घर में ले जाकर अध्ययन अध्यापन करने की सुविधा मिलेगी। भामाशाह सेवा योजना का विस्तार करते हुए एंबुलेंस, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डीप फ्रीजर, व्हीलचेयर, बैसाखी वॉकर की सुविधा भी मिलेगी। वहीं इंडियन नेवी में चयन होने पर सुनीता साहू खरतुली, टोमेश्वरी साहू पीपरछेड़ी और छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक से सम्मानित होने पर धमतरी MLA रंजना डीपेन्द्र साहू के साथ ग्रंथालय, लाइब्रेरी स्थापना में सहयोग करने वाले समस्त दानदाताओं का जिला साहू संघ द्वारा सम्मान किया गया। (Dhamtari Jila Sahu Sangh)

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष तोरणलाल साहू, केकती साहू, रेखा साहू, सचिव लीलाराम साहू, गोपीकिशन साहू, कोषाध्यक्ष गणेश गजपाल, डीपेन्द्र साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रकला, चंद्रभागा, श्यामा, कुसुमलता, विजयलक्ष्मी गंजीर, शारदा, तहसील अध्यक्षगण रोहित साहू, पुनीतराम साहू, तोषण साहू, कामता साहू, गोपाल साहू, सहदेव, सुभाष, पेमंत, जयकृष्णा पितांबर, पवन गजपाल, देवनाथ, प्रफुल्ल, उमराव, ताम्रध्वज , हुमेन्द्र, देवनाथ, चौधरी, हरीश, गोपेश, बृजेश, आशीष, मोहन, वीरेंद्र, राजेंद्र, तुलसीराम, भागेश हिरवानी, श्यामसुंदर, भीखम, मनहरण, वेदप्रकाश, बलराम, अनराज, जन्मेजय, राजकुमार, गजानंद, नारायण असमत, महेश और भुनेश्वर मौजूद थे। (Dhamtari Jila Sahu Sangh)

इसी तरह टेमचंद, कैलाश, राजू, धीरेंद्र, अशोक, टोकश्वर, टोमन, रोहित, तुलाराम, कृपाराम, कुलेश्वर प्रसाद, पहलाद, कृष्णाराम,रोशन, रामेश्वर गंगबेर, युगलकिशोर , निर्मल, गिरीश, होरीलाल, ब्रजेश , भागेश हिरवानी, प्रवीण, भगवती, निर्मला, पुष्पलता, हमेश्वरी, देवेंद्र, ललित , हेमलाल, वीरेंद्र, भागवत, लक्ष्मण पहलवान, ईश्वर , मदनलाल, पिताम्बर, दिलेश राजेंद्र , नारायण , अशोक, शिवाजी , बंशीलाल, मुरारीलाल, वेदप्रकाश, बलिराम के.आर. बांकडे, महेश, भूषणलाल, हुमेन्द्र, ललितकुमार, शरद कुमार , संतोष , समयलाल, जितेंद्र, सुखराम, गंगाप्रसाद, अलख, कोमल, हेमलाल, प्रीतिबाला असमत, भूषण, हेमंत, केवल, डॉ.भूपेंद्र, उपेंद्र, लक्ष्मीनाथ, नीरज, भावेश, आशीष और समीर उपस्थित रहे। (Dhamtari Jila Sahu Sangh)

प्रदीप, जय, बाबा, विक्की, खिलेश, नोहर, पुष्पेंद्र, दुर्वासा, सीताराम, तामेश, विवेक, वेदप्रकाश, गगन, कोमेश, योगेश्वर, अमित, भूमिका, रंजना, पामीन, ललिता, यशोदा, खेमिन, पूर्णिमा, रमशीला, दिनेश्वरी, डामीन , केवरा, श्रेया, विद्या, नेमिन , सावित्री, देवकी, बबिता, पारो, हुलेश, राजिम, खिलेश्वरी, गंगा, सोमेश्वरी , कुमारी, केसर, तेजबाई, संतोषी, दुर्गा, रामविशाल, पीलू राम, चोवाराम, राजू, पवन, कैलाश, रामस्वरूप, तेजेश्वर,शौर्य, के साथ जिला, तहसील, परिक्षेत्र, वार्ड के पदाधिकारी और सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यशवंत कुमार साहू महासचिव जिला साहू संघ और लीलाराम साहू सचिव जिला साहू संघ द्वारा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले दानदाताओं समेत समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया गया। (Dhamtari Jila Sahu Sangh)

Related Articles

Back to top button