मुश्किल में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण, अदालत ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

BABA RAMDEV WARRANT : केरल की एक अदालत ने शनिवार (1 फरवरी 2025) को पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट (BABA RAMDEV WARRANT) जारी किया। यह वारंट एक आपराधिक मामले से संबंधित है। दरअसल, केरल के ड्रग्स इंस्पेक्टर ने उनकी कंपनी दिव्य फार्मेसी के खिलाफ कथित भ्रामक मेडिकल विज्ञापनों को लेकर मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़े :- भीषण सड़क हादसा : 200 फीट गहरी खाई में गिरी लग्जरी बस, 7 यात्रियों की मौत, 15 घायल

इस मामले में अब पलक्कड़ जिला अदालत ने वारंट जारी कर 15 फरवरी को उन्हें कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है। इसके पहले अदालत ने 1 फरवरी की सुनवाई में हाजिर होने के लिए दोनों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। विज्ञापन में फर्जी दावे को लेकर दायर मामले में दिव्य फार्मेसी प्रथम, आचार्य बालकृष्ण दूसरे तथा बाबा रामदेव तीसरे आरोपित हैं। (BABA RAMDEV WARRANT)

यह भी पढ़े :- US canada Tariff War : ट्रंप ने चीन सहित इन देशों पर लगाया भारी टैरिफ, जस्टिन ट्रूडो ने दे दी डोनाल्ड ट्रंप को धमकी

एलोपैथी के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए पतंजलि आयुर्वेद के उत्पाद सुप्रीम कोर्ट की जाँच के दायरे में थे। बाद में कोर्ट ने इनको लेकर अवमानना ​​नोटिस जारी किया। आखिरकार, अंत में सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद द्वारा जारी सार्वजनिक माफी को स्वीकार करते हुए अवमानना ​​के मामलों को बंद कर दिया। (BABA RAMDEV WARRANT)

Back to top button
error: Content is protected !!