
US canada Tariff War : अमेरिका की बागडोर डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में आने के बाद से दुनिया में उथल-पुथल का माहौल देखने को मिल रहा है। सत्ता संभालने के बाद से ही ट्रंप ने कई देशों में निशाना साधना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में एक नाम अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा का भी शामिल है। डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार करते हुए कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी जनता से खास अपील कर दी है।
ट्रूडो ने किया पलटवार
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह सीधे अमेरिकियों से बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला सीधे तौर पर अमेरिका के लोगों और अर्थव्यवस्था पर असर डालेगी। ट्रूडो ने कहा कि मंगलवार से ही 30 अरब डॉलर के उत्पादों पर टैरिफ लागू हो जाएगा। इसके अलावा बाकी के 125 अरब डॉलर के उत्पादों पर आने वाले 21 दिनों में नया टैरिफ लगा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :- Mahakumbh 2025 : बसंत पंचमी पर प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उमड़ रहा जनसैलाब, VIP प्रोटोकॉल बंद
ट्रूडो ने कहा, यह टैरिफ मुक्त व्यापार समझौते का उल्लंघन कर रहा है। इसके परिणाम अमेरिका के लोगों को भी भुगतने होंगे। जस्टिन ट्रूडो ने पहले भी कहा था कि अगर डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ लागू करते हैं तो तुरंत जवाब दिया जाएगा। बता दें कि चुनाव से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और चीन को सीधे तौर पर धमकी दे दी थी कि राष्ट्रपति बनने के बाद वह दोनों देशों पर 25 फीसदी टैरिफ थोप देंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडाऔर मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। वहीं चीन पर10 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है। ट्रंप ने आते ही मेक्सिको की सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल लगा दिया है। (US canada Tariff War)
ट्रंप ने की टैरिफ की शुरुआत
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कई देशों के आयात पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की थी। ट्रंप के इस फैसले से न सिर्फ कनाडा बल्कि मैक्सिको और चीन को भी तगड़ा झटका लगा था। ट्रंप ने अवैध शरणार्थियों और ड्रग्स तस्करी का हवाला देते हुए टैरिफ लागू करने का ऐलान किया था।
3 देशों पर लगाया टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप ने अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक ऊर्जा एक्ट के तहत तीन देशों पर टैरिफ लगाया है। जहां कनाडा और मैक्सिको पर 25% का टैरिफ लगा है, तो वहीं चीन पर पहले से लगे टैरिफ को 10% और बढ़ा दिया गया है। व्हाइट हाउस ने अमेरिका में अवैध शरणार्थियों और ड्रग्स तस्करी की समस्या के लिए इन्हीं 3 देशों को जिम्मेदार ठहराया है।
अमेरिका कस सकता है और कड़ा शिकंजा
अब सवाल यह है कि कहीं यह टैरिफ की जंग विकराल रूप ना ले ले। इन देशों के एक्शन के बाद डोनाल्ड ट्रंप और ज्यादा टैरिफ की दरें बढ़ा सकते हैं। ऐसे में चीन, कनाडा और मेक्सिको के साथ आर्थिक तनाव चरम पर पहुंच सकता है। वहीं अमेरिका की आम जनता के लिए यह फैसला मुश्किल खड़ा कर सकता है क्योंकि इससे महंगाई और ज्यादा बढ़ जाएगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से तेल, बिजली और एनर्जी इंपोर्ट पर 10 फीदी का टैरिफ लगाया है। वह चाहते हैं कि गैसोलीन और घर को गर्म करने वाले तेलों की कीमतों में ज्यादा इजाफा ना हो। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि देश को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम जरूरी है। उन्होंने कहा कि अवैध एलियंस और ड्रग्स को अमेरिकी सीमा में आने से पूरी तरह रोक दिया जाएगा। मैक्सिको का कहना है कि अमेरिका जो भी फैसला लेगा उसके जवाब में प्लान ए. बी और सी तैयार कर लिया गया है। (US canada Tariff War)