
Prayagraj Mahakumbh 2025 : बसंत पंचमी के दिन महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में मेला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज में अमृत स्नान पर्व ‘बसंत पंचमी’ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं को ‘जीरो एरर’ रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रमुख स्नान पर्वों और उसके पहले और बाद में किसी तरह का कोई VIP प्रोटोकॉल नहीं लागू होगा. साथ ही ट्रैफिक सिस्टम को अधिक दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो.
बसंत पंचमी पर भारी भीड़
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु त्रिवेणी संगम घाट पर पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. बसंत पंचमी होने के चलते बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में मेला को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल अलर्ट है. (Prayagraj Mahakumbh 2025)
क्या बोले संत
संगम की रेती पर आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में सनातन बोर्ड और हिंदू राष्ट्र के बाद अब श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने की भी मांग जोर पकड़ने लगी है. श्री कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने को लेकर महाकुंभ मेले में शनिवार एक फरवरी को महासंवाद का आयोजन किया गया. महाकुंभ मेले के सेक्टर 16 के मुक्ति मार्ग पर श्री रुक्मिणी विदर्भ पीठ के पीठाधीश्वर श्रीमद् जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी राजेश्वर माऊली सरकार की अगुवाई में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति और मंदिर निर्माण के लिए महाकुंभ से महासंवाद का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए साधु संतों ने एक स्वर में श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुक्ति की मांग उठाई है. महासंवाद में काशी सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि यह सनातन का उदय काल है. इस समय अगर श्री कृष्ण जन्मभूमि को हम मुक्त नहीं करा पाए तो यह कभी नहीं हो सकेगा. (Prayagraj Mahakumbh 2025)