पूर्व CM भूपेश के घर CBI की कार्रवाई पूरी, बघेल ने कहा- PM मोदी के भाषण के कंटेंट के लिए मारे गए छापे

Baghel on CBI Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर CBI की कार्रवाई पूरी हो गई है। इसके बाद बघेल अपने आवास से बाहर निकले और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैंने परिवार को कहा था कि महादेव सट्टे में भी छापा पड़ेगा, जबकि हमने सबसे ज्यादा कार्रवाई महादेव सट्टे पर ही की है। सुबह CBI आकर बोली की महादेव सट्टा में आया हूं। मैंने कार्रवाई की और मुझ पर ही प्रोटेक्शन मनी का आरोप लगा दिया। कथावाचक प्रदीप मिश्रा मेहमान बनकर सौरभ चंद्राकर के पास गए थे, CBI को उनसे पूछना चाहिए कि क्या संबंध है।

यह भी पढ़ें:- भूपेश बघेल के घर CBI का छापा कोई संयोग नहीं है: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट

पूर्व CM बघेल ने कहा कि कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण और विशुद्ध राजनीतिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को आ रहे हैं, उनके भाषण के कंटेंट के लिए ये छापा मारे हैं। कार्रवाई साढ़े चार बजे ही खत्म हो गई थी, लेकिन ED को जानकारी देना था इसलिए 400 से ज्यादा पेजों पर साइन कराए। मेरी संपत्ति की जांच की और ओरिजनल डॉक्यूमेंट ले गए। मुझे पंजाब के प्रभारी बनने से बीजेपी को मिर्ची लगी है। CBI के अधिकारी जमीन और मकान के दस्तावेज ले गए हैं। ED और CBI दोनों दस्तावेज ले गए हैं। उन्होंने कहा कि महादेव एप पर जिन अधिकारियों ने कार्रवाई की, अब उन्हीं पर कार्रवाई हो रही है। (Baghel on CBI Raid)

पूर्व CM भूपेश बघेल ने दी जानकारी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं ड्राफ्ट कमेटी की बैठक में नहीं जा पाया, लेकिन अधिवेशन में जरुर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि रायपुर शासकीय निवास का नोटिस नहीं था, लेकिन वहां भी छापा मारा गया, वहां मेरी उपस्थिति में जांच नहीं हुई। यह षड्यंत्र है। रायपुर निवास में क्या मिला इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है। बघेल ने कहा कि CBI के अधिकारी मेरे तीन मोबाइल ले गए हैं। पूर्व CM बघेल ने CBI की कार्रवाई को लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि CBI घर से चली गई है। प्रधानमंत्री मोदी का आगामी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है। इसलिए इन रेड के जरिए प्रधानमंत्री के भाषण का ‘कंटेंट’ तैयार किया जा रहा है। (Baghel on CBI Raid)

Back to top button
error: Content is protected !!