
Baghel on Sai Government: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग पहुंचे, जिन्होंने राजीव भवन में कांग्रेस के सभी 60 वार्डों के प्रत्याशियों और महापौर पद की प्रत्याशी प्रेमलता साहू से मुलाकात की। साथ ही चुनाव को लेकर टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बघेल ने कहा कि बीजेपी संविधान बदलने की बात करती है। पहली बात तो यह है कि सरकार चुनाव ही नहीं करना चाहती थी। फिर अध्यादेश और बिल ले आए, जिस पर राज्यपाल ने दस्तखत नहीं किया, जिसके कारण इन्हें मजबूरी में चुनाव करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh News: ‘गोली के बदले में गोली’, CM साय ने कहा- हमारी नीति स्पष्ट, गणतंत्र का मार्ग चुनने वालों का स्वागत है
पूर्व CM ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है। इस कारण से साम दाम दंड भेद करके लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है। लालच देकर प्रत्याशियों से नामांकन वापस लिवा रहे हैं। क्योंकि बीजेपी को प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं है। बता दें कि दुर्ग नगर निगम में महापौर समेत 60 वार्डों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा। जबकि 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी। इधर, पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने बेमेतरा में कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुए हैं, उल्टा भ्रष्टाचार बढ़ी है। कानून व्यवस्था चरमा गई है। (Baghel on Sai Government)
बैज ने सरकार पर लगाए आरोप
PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से चुनाव को टालने की कोशिश कर रही थी। पहले उन्होंने अध्यादेश लाकर चुनाव की अवधि बढ़ाई। वे चाहते थे कि चुनाव मई या जून में कराए जाएं, लेकिन जनता के दबाव के कारण उन्हें मजबूरी में अभी चुनाव कराना पड़ रहा है। अब जब चुनाव हो रहे हैं तो बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त करने की साजिश कर रही है। बीजेपी कहीं न कहीं चुनाव से डर रही है। धमतरी का मेयर प्रत्याशी मुख्यमंत्री के करीबी हैं। इसी कारण हमारे प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया गया। (Baghel on Sai Government)