केंद्र सरकार के पास विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है: PCC चीफ दीपक बैज

Baij on Union Budget: केंद्रीय बजट को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 1 फरवरी के बजट में आम आदमी को कुछ नहीं मिलने वाला है। केंद्र सरकार के पास विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं है। सरकार ने 10 साल में देश की जनता को लूटने का काम हुआ है। मोदी सरकार ने अमीरी और गरीबी की खाई को बढ़ाया है। रुपया कमजोर हो गया है। सरकार छत्तीसगढ़ की जनता की हित नहीं चाहती है। शराब बिकवाने, अहाता खुलवाने का काम बीजेपी ने किया है। शहरी क्षेत्रों में जनता के लिए आवास नहीं बना। इस बार भी बजट में कुछ नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- Delhi Assembly Polls 2025 : आप में अब भरोसा नहीं रहा, चुनाव से पहले एक साथ AAP के 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कल आप देखेंगे कि वित्त मंत्री ब्रीफकेस लेकर जाएंगी और फोटो आएगी। फोटो में आपको एक भी दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग या अल्पसंख्यक नहीं दिखेगा। कल बजट बनाने वाले 90 अधिकारी हैं। 90 में से 3 अधिकारी ओबीसी वर्ग के हैं, आपकी आबादी 50 प्रतिशत है और कल अगर बजट में 100 रुपए बांटे जाएंगे तो आपके अधिकारी सिर्फ 5 रुपए का निर्णय लेंगे। RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि  इस बार बजट में बिहार को लेकर फिर जुमलेबाजी होगी क्योंकि इस साल बिहार में चुनाव होने हैं। (Baij on Union Budget)

सरकार ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया: RJD

उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में केंद्र सरकार ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। हो सकता है कि इस बजट में फिर बिहार की आंखों में धूल झोंका जाए, बिहार के लिए कुछ घोषणाएं की जाएं लेकिन ये सिर्फ चुनावी वर्ष है इसलिए ऐसा किया जाएगा, बिहार को कुछ नहीं मिलेगा। केंद्रीय बजट 2025 पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बहुत ज्यादा उम्मीद है। PM मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था विकसित हो रही है, हमारी उम्मीद है कि सोशल सेक्टर में जो काम PM मोदी का चल रहा है वो आगे भी चलेगा। हमें उम्मीद है कि कल का बजट बहुत अच्छा होगा। केंद्रीय बजट 2025 पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि मैं एक बात जरूर कहूंगी कि जो क्राफ्ट पर जीएसटी लगा है उसे हटाया जाना चाहिए। बजट में महिलाओं के लिए लाभकारी चीजें होनी चाहिए। (Baij on Union Budget)

Back to top button
error: Content is protected !!