धमतरी में लोकतंत्र की हत्या, बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे कलेक्टर: बैज

Baij Accuses BJP Government: PCC चीफ दीपक बैज ने धमतरी में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने धमतरी कलेक्टर और साय सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बैज ने कहा कि धमतरी में लोकतंत्र की हत्या हुई है। धमतरी कलेक्टर बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को सावधान रहना चाहिए। धमतरी कलेक्टर का कॉल रिकॉर्ड निकलवाना चाहिए। CM हाउस से उनके पास कॉल गया था। इससे पता चल जाएगा कि सरकार का कितना दबाव है। भाजपा चाहती ही नहीं थी कि चुनाव हो।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh ACB Action : 1 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, पटवारी सहित 2 गिरफ्तार

PCC चीफ बैज ने कहा कि धमतरी प्रत्याशी के नामांकन रद्द करने से साफ लग रहा है कि सरकार डर रही है। सरकार दबावपूर्वक डर पैदा कर नामांकन रद्द कर रही है। सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। हार के डर से सरकार ऐसा कर रही है। हम जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर जाएंगे। मुझे कल रात 11 बजे ही इसकी पुख्ता जानकारी मिल गई थी कि नामांकन रद्द हो सकता है। इसलिए हम कलेक्टर की कॉल डिटेल सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। विजय गोलछा निगम के रजिस्टर्ड ठेकेदार भी नहीं हैं। (Baij Accuses BJP Government) 

तिलक सोनकर हो सकते हैं कांग्रेस से प्रत्याशी

बता दें कि गोलछा पर भाजपा ने निगम ठेकेदार और लाभार्थी होने पर आपत्ति जताई थी, जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों पक्षों को सुना और फिर नामांकन रद्द कर दिया। धमतरी से अब तिलक सोनकर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी हो सकते हैं। तिलक सोनकर को पार्टी-B फॉर्म दे सकती है। नामांकन में सिर्फ तिलक सोनकर ने ही कांग्रेस पार्टी का नाम लिखा है। पार्टी से B-फॉर्म मिलने पर वे आधिकारिक रूप से कांग्रेस प्रत्याशी बन जाएंगे। बैज ने कहा कि बिलासपुर से भाजपा कैंडिडेट पूजा विधानी नियमों के मुताबिक चुनाव नहीं लड़ सकती है, लेकिन सरकार होने की वजह से भाजपा उन्हें व्यक्तिगत लाभ पहुंचा रही है। जबकि उनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया जाना चाहिए। (Baij Accuses BJP Government)

Back to top button
error: Content is protected !!