CG Weather : फिर बदेलाग मौसम, सितंबर में बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम के बनने की उम्मीद, जाने पूरी खबर

CG Weather : वर्तमान में कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय ना होने के चलते फिलहाल तेज बारिश के आसार नहीं है। अगले दो दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा, तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा, लेकिन 1-2 सितंबर को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसूनी एक्टिविटी से बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें:- मित्रता का अभूतपूर्व उत्सव है भोजली : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मौसम विभाग(CG Weather) ने मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। आज गुरुवार को भी कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

छत्तीसगढ़ में अधिकतम (CG Weather) तापमान रायपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विशेषज्ञ HP चंद्रा के ने बताया कि आज से प्रदेश में बारिश के क्षेत्र बढ़ सकता है लेकिन भारी बारिश के आसार कम हैं। आने वाले 2 और 3 सितंबर को कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।

जानें मौसम का अनुमान जिलेवार

रायपुर – आज जिले में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है।

महासमुंद – कुछ जगहों पर बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

बस्तर – यहां आज कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

बेमेतरा – हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

जशपुर – कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी होगी।

कोरिया – मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।

सूरजपुर – एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार है।

बलरामपुर – मौसम साफ रहने के आसार है।

बिलासपुर – कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

राजधानी में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।

दुर्ग – तापमान बहुत ज्यादा या कम होने के आसार नहीं है। बारिश भी नहीं होगी।

बालोद – स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

बीजापुर – उमस और गर्मी बढ़ रही है।

कांकेर- आने वाले दिनों में बारिश संभव

कोरबा – हल्की बारिश की संभावना है।

सारंगढ़ – 2 दिनों तक तेज बारिश के आसार नहीं है।

जानें मानसून का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी द्रोणिका लगातार हिमालय की तराई में बनी हुई है, इसके अगले 5 दिनों तक इसी स्थिति में बने रहने की संभावना है। 2 सितंबर से इसके पूर्वी छोर, दक्षिण की ओर शिफ्ट होने की संभावना बन रही है । छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

Related Articles

Back to top button