Baloda Bazar : अतिक्रमण, अवैध शराब व मांस की दुकान हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा

Baloda Bazar : विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला कार्यकारिणी ने जिलाधीश चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा एवं मांग करते हुए विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने कहा की जिस तरह नई सरकार बनने के बाद प्रदेश में अवैध शराब विक्रेता, अतिक्रमण करके व्यापार करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जा रही है।

उसी प्रकार जिला बलौदाबाजार – भाटापारा (Baloda Bazar) की सीमा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका के मुख्य मार्ग समेत बाजार चौक चौराहों पर खुले आम हो रही अवैध शराब, मांस मटन, प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की बिक्री एवं नगर के मुख्य मार्ग समेत नेशनल एवं स्टेट हाइवे पर अतिक्रमण करके चलाए जा रही दुकानों ठेले गुमटी चखना सेंटर एवं ढाबों पर नियम विरुद्ध शराब बेचने पिलाने मांस मटन खिलाने बेचने एवं नशीला पदार्थ उपलब्ध कराने वालों के विरुद्ध जांचकर सख्त कार्यवाही की जाए जिससे की आमजन को होने वाली असुविधा एवं समस्याओं से मुक्ति मिले तथा नगर एवं ग्रामों में डिस्पोजल गिलास प्लेट पाउच के कारण होने वाली गंदगी मांस मटन के तीतर बितर फेकें गए टुकड़ों से उत्पन्न होने वाली बदबू तथा अतिक्रमण के कारण उत्पन्न ट्रेफिक और पार्किंग की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

यह भी पढ़े :- Union Budget 2024 : इस बार यूनियन बजट में नहीं होंगे कोई बहुत बड़े ऐलान, वित्तमंत्री ने किया साफ

संगठन द्वारा पूर्व में भी ऐसी मांग की जा चुकी है लेकिन छोटी मोटी कार्यवाही के अलावा इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया है क्षेत्र में बढ़ते अपराध, सड़क दुर्घटना में इनका बड़ा हाथ है और ऐसी उम्मीद है की अवैध शराब की बिक्री नशीले पदार्थों की बिक्री चखना सेंटरों पर कार्यवाही होने तथा मुख्य मार्गों बाईपास आदि से अवैध अतिक्रमण हटने से अपराध दुर्घटना में कमी आएगी।

ज्ञापन देते समय जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल एवं भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर उपस्थित थे। (Baloda Bazar)

Related Articles

Back to top button