चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 110 व्यापारियों ने कराया चेकअप

Balodabazar Chamber of Commerce: बलौदाबाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा व्यापारियों का स्वास्थ्य परीक्षण NHMMI नारायणा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल रायपुर, राम हॉस्पिटल बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य में 110 व्यापारी उनके परिवार के सदस्यों का चेकअप किया गया, जिसमें मुख्य रुप से ह्रदय रोग डॉक्टर स्नेहिल गोस्वामी, महिलाओं और कैंसर रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर नेहा जायसवाल, पेट गैस और आंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव जोशी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भावेश पटेल और खून की जांच आशीर्वाद पैथोलॉजी संजय पांडेय बलौदाबाजार और एसएलआर पैथोलॉजी रायपुर के द्वारा की गई थी।

यह भी पढ़ें:- पोषण पखवाड़ा के तहत छत्तीसगढ़ मना रहा मिलेट्स त्यौहार, पढ़ें पूरी खबर

इसमें मुख्य रूप से बीपी, शुगर, इको, ईसीजी, पैप स्मीयर, की जांच की गई। इसका मुख्य उद्देश्य व्यापारी भाइयों की व्यस्त जिंदगी में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाना, कई ऐसी बीमारियां हो जाती जिसके कारण बड़ा नुकसान हो जाता है। 110 व्यापारी के द्वारा अपने स्वास्थ्य परीक्षण करा कर शरीर के अंदर जो बीमारी है उसका निदान किया गया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य परिवारों ने इस शिविर का लाभ लिया इसमें मुख्य रूप से सहयोग बलौदाबाजार के राम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ राजकुमार बरनवाल का विशेष सहयोग रहा। (Balodabazar Chamber of Commerce)

डॉ राजकुमार बरनवाल के मार्गदर्शन पर यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर का शुभारंभ नगर के वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा किया गया, डॉक्टर प्रमोद तिवारी एमएस चंदा देवी हॉस्पिटल , डॉक्टर दिनेश कुमार वर्मा एमएस नर्सिंग होम , डॉक्टर किरण शंकर बाजपेई, बाजपेई नर्सिंग होम, डॉक्टर के के साहू नर्सिंग होम, डॉ महेश केसरवानी आस्था दवाखाना बलौदा बाजार, दीप प्रचलित कर भगवान दंतेश्वरी की पूजा अर्चना किया गया, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर एवम कैलाश सोनी, श्रद्धा नंद अग्रवाल, राजू गुप्ता, मुकेश रोहरा,उमेश अग्रवाल ,हेमचंद केशर वानी. और अन्य सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। (Balodabazar Chamber of Commerce)

Related Articles

Back to top button