बलौदाबाजार में कल मेगा रोजगार मेले का आयोजन, 46 हजार 616 पदों पर होगी भर्ती

Balodabazar Employment Fair: छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के तत्वधान में ‘‘राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला‘‘ का आयोजन विभिन्न सेक्टर अपेरल, बैकिंग और फायनेसिंयल, IT, हेल्थकेयर, टुरिजम और हॉस्पिलिटी, लॉजिस्टिक मेंनुफेक्चिरिंग, रिटेल और सिक्युरिटी के अन्तर्गत विभिन्न कम्पानियों से प्राप्त 46 हजार 616 रिक्तयों के लिए दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में सम्भावित है। रोजगार मेला में विभिन्न योग्यताधारी जैसे- आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, ITI, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, BE आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- रायपुर में 46 हजार 616 पदों के लिए मेगा रोजगार मेला,  6 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

इसके लिए आवेदकों को जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलौदाबाजार में 5 दिसम्बर 2022 को दोपहर 1.30 बजे तक दिए गए गुगल लिंक में और उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा करना होगा। या आवेदक अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, लिंग,जन्म तिथि,आधार कार्ड नम्बर, पता, जिला, अन्तिम शैक्षणिक योग्यता, कौशल प्रशिक्षण- (हां/नहीं) सेक्टर का नाम, जीवित रोजगार पंजीयन क्रमांक की जानकारी दिए गए गुगल लिंक में भर सकते हैं। रिक्तियों को लेकर विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर चिपकाया किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय का फोन नंबर 07727299443 और 769722818, 9827168832, 9926769179 पर संपर्क कर सकते हैं। (Balodabazar Employment Fair)

इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित अंतिम तिथि 6 दिसम्बर तक इस लिंक shorturl.at/cqZ28  या क्यू.आर. के माध्यम से अपनी शैक्षणिक और तकनीकी शिक्षा संबंधी विवरणी भेज सकते हैं। छग राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 5 दिसंबर 2022 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से अपैरल, बैंकिंग एवं फाइनेंसियल, आईटी, हेल्थ केयर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल और सिक्योरिटी सेक्टर अंतर्गत शामिल कंपनियों में भर्ती की जाएगी। (Balodabazar Employment Fair)

इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि तक अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आवेदित सेक्टर का नाम, आवेदित सेक्टर में प्रशिक्षित हां/ नहीं इत्यादि की जानकारी कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोरबा में उपस्थित होकर जानकारी प्रेषित कर राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट में भाग लेने हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं। रिक्तियों की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा और जिला कौशल विकास प्राधिकरण कोरबा के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है। (Balodabazar Employment Fair)

Related Articles

Back to top button