छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से मचा हड़कंप, जादू-टोना के शक में वारदात

Balodabazar Mass Murder: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। दरअसल, कसडोल थाना इलाके के छरछेद गांव स्थित एक घर में 4 लोगों की खून से लथपथ लाश मिली है। आशंका है कि आरोपियों ने जादू-टोना के शक में वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे पूछताछ कर रही है। मृतकों में 2 बहन, एक भाई और 6 महीने का बच्चा शामिल हैं। कसडोल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:- Balodabazar: खाद्य-औषधि प्रशासन विभाग का होटलों-दुकानों का निरीक्षण जारी

पुलिस के मुताबिक संदेही मृत परिवार के पड़ोसी है। प्रारंभिक पूछताछ में संदेहियों ने कहा कि उन्हें अपनी बच्ची की तबीयत खराब होने में मृतक परिवार पर जादू-टोना करने का शक था, जिसकी वजह से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। संदेहियों की पहचान रामनाथ पाटले, दीपक पाटले और दिल कुमार पाटले के रूप में हुई है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही मामले को लेकर और भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

मृतकों के नाम

  1. चेतराम पिता राम लाल, उम्र 45 साल
  2. जमुना बाई केवट
  3. जमुना बाई का छोटा बच्चा
  4. यशोदा बाई केवट

इससे पहले इसी साल 18 मई को सारंगढ़ जिले में एक युवक ने एकतरफा प्यार के कारण एक ही परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी मनोज साहू उर्फ पप्पू टेलर ने हथौड़ा और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल, सारंगढ़ जिले के एक घर में एक ही परिवार के 5 लोगों की खून से सनी लाश मिली थी। वहीं एक लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। मामला सलीहा थाना इलाके के थरगांव का था, जहां घर के अलग-अलग कमरे में एक मासूम बच्चा, 3 महिला और एक पुरुष की खून से लथपथ लाश मिली थी। पड़ोसी युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते वारदात को अंजाम दिया था। उसने मासूम समेत 5 लोगों को मारने के बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। (Balodabazar Mass Murder)

11 मई को सीतापुर में भी हुई थी ऐसी ही वारदात

पप्पू टेलर मृतक परिवार का पड़ोसी था, जिसका मीरा के साथ अफेयर चल रहा था। पहले भी प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पप्पू टेलर को जेल भेज दिया गया था। जेल से छूटने के बाद विवाद और बढ़ा तो उसने सभी की हत्या कर दी। मीरा की शादी हो चुकी थी, जो भाई की शादी के लिए अपने मायके आई थी। शादी की तैयारी को लेकर भाई बाजार गया हुआ था। इसी दौरान यह वारदात हुई। करीब 6 साल पहले भी युवक ने एकतरफा प्यार के चलते मीरा पर कैंची से हमला किया था। साहू परिवार खेती-किसानी करता था, जिनके पास करीब 10 एकड़ जमीन थी। 11 मई को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में भी ऐसे ही वारदात हुई थी, जहां एक शख्स ने घर के ही 5 सदस्यों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली थी। (Balodabazar Mass Murder)

Back to top button