किले की 400 साल पुरानी दीवार गिरी, हादसे में 7 लोगों की मौत, एक ही परिवार के 5 लोग शामिल

Datia Wall Accident: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में बड़ा हादसा हुआ है, जहां राजगढ़ किले की 400 साल पुरानी दीवार ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं। जबकि 2 लोग परिवार के मुखिया की बहन और बहनोई हैं। दीवार ढहने से मलबे में 9 लोग दब गए थे, जिसमें से 2 लोगों को पड़ोसियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह तेज आवाज आई। लोग बाहर निकले तो किले की दीवार गिर गई थी। मलबे में दबे दो लोगों को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से मचा हड़कंप, जादू-टोना के शक में वारदात

सूचना मिलने के बाद कलेक्टर संदीप मकीन, SP वीरेंद्र कुमार मिश्रा, कोतवाली TI धीरेंद्र मिश्रा और SDRF की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने करीब 7 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबे 7 शवों को बाहर निकाला। कलेक्टर संदीप मकीन ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू की गति धीमी होने का आरोप लगाया। साथ ही जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि मलबा हटाने में लापरवाही बरती जा रही है। हालांकि पुलिस ने उन्हें शांत करवा दिया। (Datia Wall Accident)

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

हादसे में निरंजन वंशकार, उनकी पत्नी ममता, बेटी राधा, बेटे सूरज और शिवम समेत निरंजन की बहन प्रभा और बहनोई किशन की मौत हुई है। किशन ग्वालियर का रहने वाला था, जो करीब 15 साल पहले ससुराल में ही बस गया था। हादसे में निरंजन के दूसरे बहनोई मुन्ना वंशकार और उनका बेटा आकाश घायल हुआ है। दोनों के सिर और पैरों पर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। (Datia Wall Accident)

CM मोहन यादव ने जताया दुख

उन्होंने कहा कि दतिया में राजगढ़ किले की पुरानी दीवार ढहने से कई अनमोल जिंदगियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत ही पीड़ादायी है। दुख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घटना की सूचना मिलते ही SDERF और जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था, लेकिन संकरा रास्ता होने की वजह से अथक प्रयासों के बावजूद भी इन अनमोल जिंदगियों को बचाया नहीं जा सका। मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। (Datia Wall Accident)

सभी 7 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार

CM मोहन ने कहा कि परमपिता परमात्मा से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। वहीं दीवार गिरने से जान गंवाने वाले सभी 7 लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम के बाद सभी 7 शवों को ग्वालियर रोड पर स्थित सखी बाबा मुक्ति धाम में लाया गया, जहां लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान कलेक्टर और SP समेत पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। (Datia Wall Accident)

Back to top button