ग्रामीणों ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रहण की विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की सदस्यता

Balodabazar News : ग्राम कोईदा (लवन) के ग्रामीणों ने विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी के नेतृत्व में संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही तन मन धन से हिन्दू समाज को एकजुट करने, सनातन धर्म की रक्षा, प्रचार प्रसार करने एवं गांव-गांव में बढ़ते मतांतरण धर्मांतरण को रोकने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें : युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, अलग-अलग जिलों में रोजगार कैंप का आयोजन

बता दें कि पिछले कुछ सालों में विधर्मियों द्वारा भोले भाले ग्रामीणों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। विधर्मी ग्रामीणों को बीमारी ठीक करने, आर्थिक मदद करने के नाम पर लालच देकर या डरा धमका कर, घरों में प्रार्थना सभा लगाने के बहाने से हिन्दुओं को बरगला कर धर्मांतरित और मतांतरित करने का कुकृत्य जोर शोर से चल रहा है। धार्मिक प्रचार प्रसार की स्वतंत्रता की आड़ में ये सब खुलेआम हो रहा है। इसे रोकने में शासन प्रशासन भी पूरी तरह विफल है। जिससे गांव शहरों में रहने वाले बहुसंख्यक हिन्दू चिंतित व त्रस्त हैं। धर्मांतरण पर रोक लगाने और हिन्दू समाज को एकजुट करने में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभा रहा है। जिससे संगठन में ग्रामीणों के लगातार जुड़ने का क्रम जारी है। (Balodabazar News)

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में फिर सत्ता वापसी की तैयारी में जुटी BJP, बैठक में बनाई ये रणनीति

ग्राम कोईदा के विहिप अध्यक्ष के रूप में दुलेश साहू, मंत्री किशोर साहू, सत्संग प्रमुख धनंजय पाण्डेय, बजरंगदल संयोजक उमेश साहू, सहसंयोजक इलेश चौहान एवं साप्ताहिक मिलन प्रमुख दुर्गेश साहू नियुक्त किए गए। बैठक में जिला मंत्री राजेश केशरवानी, लवन खंड संयोजक विजय साहू, सरखोर खंड मंत्री मुकेश पटेल, खंड संयोजक विनय फेंकर, ग्राम कोईदा से भूपेंद्र पाण्डेय, महेश यादव, फिरत यादव, चंद्रप्रकाश साहू, लकी साहू, नरोत्तम कैवर्त, ईश्वर कैवर्त, संजय पटेल, आशुतोष टंडन, देवचरण पटेल, गोलू यादव, पीतांबर, लिलेश विश्वकर्मा, दागेश्वर साहू, कमलेश पटेल, भीखम, रामदयाल यदु, रोहित आदि सनातनी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। (Balodabazar News)

Related Articles

Back to top button