आज रायपुर आएंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राजीव युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Rahul Gandhi Raipur Tour: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल होने के कारण कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगे, यहां वे युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बता दें कि BJP ने 21 प्रत्याशियों की लिस्ट पहली ही जारी कर दी है। ऐसे में राहुल गांधी के दौरे के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट आने की संभावना है। हालांकि कुमारी सैलजा ने 6 सितंबर तक प्रत्याशियों के नामों के ऐलान की बात कही है। नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में होने वाले राजीव युवा मितान किसान सम्मेलन में राहुल गांधी दोपहर करीब 2 बजे पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें:- Aditya L1 Mission : इतिहास रचने को तैयार भारत, श्रीहरिकोटा से पहला सूर्य मिशन आज आदित्य एल1 होगा लॉन्च

कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह, सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। युवा मतदाता प्रदेश में किसी भी पार्टी की जीत-हार का गणित बदल सकते हैं। प्रदेश में करीब 48 लाख ऐसे यूथ वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। इनमें फर्स्ट टाइम वोट करने वाले यूथ की संख्या लगभग 4 लाख 43 हजार है। इसलिए BJP और कांग्रेस ही पार्टियां यूथ पर फोकस कर रही हैं। रायपुर में होने वाली राहुल गांधी की सभा भी इसी रणनीति का हिस्सा है। (Rahul Gandhi Raipur Tour)

राहुल गांधी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

  • राहुल गांधी दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।
  • राहुल गांधी दोपहर 2 बजे से 2:20 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन और युवाओं से संवाद करेंगे।
  • राहुल गांधी दोपहर 2ः20 बजे सभी नेताओं के साथ मंच पर आएंगे। (Rahul Gandhi Raipur Tour)
  • 2ः20 से 2ः20 बजे तक छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और राजगीत में शामिल होंगे।
  • 2ः23 से 2ः28 तक राहुल गांधी का स्वागत और राजकीय गमछा से सम्मान किया जाएगा।
  • 2ः38 से 2ः50 तक गिरीश देवांगन, प्रदीप शर्मा, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और खेलमंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
  • 2ः50 से 2ः53 तक उत्कृष्ट काम करने वाले 5 राजीव युवा मितन क्लबों के सदस्यों का सम्मान किया जाएगा।
  • 2ः53 से 3 बजे तक नव नियुक्त शिक्षकों को राहुल गांधी नियुक्ति पत्र देंगे। (Rahul Gandhi Raipur Tour)
  • 3ः00 से 3ः10 बजे तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
  • 3ः10 से 3ः25 बजे तक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
  • 3ः25 से 3ः27 बजे तक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा। (Rahul Gandhi Raipur Tour)
  • 3ः27 से 3ः30 बजे तक डिप्टी CM टीएस सिंहदेव आभार प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button