Israel-Hamas War : मिस्र से गाजा में पहुंचने वाली मदद को नहीं रोकेगा इजरायल, बाइडेन को दिया आश्वासन

Israel-Hamas War : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की यात्रा के दौरान इजराइली सरकार ने मानवीय सहायता को मिस्र की सीमा से बमबारी वाले क्षेत्र में प्रवेश करने से नहीं रोकने का आश्वासन दिया है। अपने विशेष विमान एयरफोर्स वन में सवार होते समय बाइडेन ने कहा कि जब उन्होंने इज़राइल के लिए उड़ान भरी थी, तो उनका मुख्य लक्ष्य गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना और यह सुनिश्चित करना था कि इसे जल्दी से पूरा करने के लिए एक सिस्टम हो।

यह भी पढ़ें:- आज छत्तीसगढ़ आएंगे शाह, 3 BJP प्रत्याशियों के नामांकन में होंगे शामिल

दरअसल, इजरायल के अलावा मिस्र एकलौता देश है, जिसकी सीमा गाजा पट्टी के साथ सटी हुई है। हालांकि, इजरायल-हमास युद्ध के कारण मिस्र-गाजा सीमा पर सहायता का भंडार लगा है, लेकिन इजराइल के भारी हवाई हमलों के बीच ट्रक पार बॉर्ड पार नहीं कर पा रहे हैं। (Israel-Hamas War)

7 अक्टूबर को हमास ने किया था इजरायल पर हमला
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायली क्षेत्र पर रॉकेट दागे गए थे। इस हमले के इजरायल ने घोषणा की थी कि वह गाजा पट्टी पर पूर्ण नाकाबंदी कर रहा है। इस दौरान इजरायल बिजली की आपूर्ति में कटौती, भोजन और ईंधन की सप्लाई को रोक दिया था। (Israel-Hamas War)

Related Articles

Back to top button