G20 Summit : अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव, आने वाली थीं भारत

G20 Summit : अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की पत्‍नी और अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं जिसकी जानकारी व्हाइट हाउस ने दी. बताया गया कि फिलहाल जिल बाइडेन हल्के लक्षण महसूस कर रही हैं.

यह भी पढ़े :- सनातन पर स्टालिन के बयान से भड़के असम CM, बोले मुझे कांग्रेस से ज्यादा दिक्कत है स्टालिन से नहीं

अहम ये है कि जिल बाइडेन को G20 Summit में हिस्सा लेने भारत आना था लेकिन उससे पहले ही वो कोरोना की चपेट में आ गईं. राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी कोरोना टेस्ट किया गया जो निगेटिव आया.

रिपोर्ट्स में बताया गया कि फिलहाल जिल बाइडेन डेलावेयर के रेहोबोथ बीच में अपने घर पर ही हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बताया कि दोनों का रेगुलर चेकअप किया जा रहा है और उनमें दिखने वाले लक्षणों की निगरानी की जा रही है. (G20 Summit)

फिर फैल रहा है कोरोना?

अमेरिका में एक बार फिर से कोरोना तेजी से फैल रहा है. कोरोना के मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. कोरोना के नए वैरिएंट BA 2.86 यानी पिरोला ने लोगों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं. अमेरिका के CDC ने कहा है कि यह वैरिएंट काफी खतरनाक है क्योंकि कई इलाकों में यह हाई लेवल संक्रमण का कारण बन रहा है.

Related Articles

Back to top button