अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, CM भूपेश राजधानी में करेंगे योगा

Yoga Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर जिला मुख्यालय के जोरा ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत कोरबा जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम के लिए मंत्रीगण, संसदीय सचिवगण, विधायकगण, आयोग-प्राधिकरण के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को मुख्य अतिथि नामांकित किया है।

यह भी पढ़ें:- जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान 2 जगहों पर हादसा, एक की मौत, 38 घायल, 25 लोग रथ के नीचे दबे

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कृषि मंत्री रवींद्र चौबे बेमेतरा में, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर में, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया महासमुंद में, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत गरियाबंद में, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग में, समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया बालोद में, वन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम में, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली में, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री TS सिंहदेव सरगुजा में और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरिया जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे। (Yoga Day 2023)

इसी तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम कोंडागांव, विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर,विधायक सावित्री मनोज मंडावी कांकेर, विधायक के.के. ध्रुव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, विधायक यशोदा निलाम्बर वर्मा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े सारगढ़ बिलाईगढ़, विधायक रामकुमार यादव सक्ती, विधायक विनय जयसवाल मन्द्रेंगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह बिलासपुर में, संसदीय सचिव चंद्रदेवराय जांजगीर-चांपा, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज बलरामपुर और संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी सुकमा में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। (Yoga Day 2023)

संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इसी तरह मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया जशपुर, मध्य क्षेत्र अदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लक्ष्मी ध्रुव धमतरी, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल दंतेवाड़ा, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी बीजापुर, छत्तीसगढ़ योग-आयोग के सदस्य गणेश योगी बलौदाबाजार-भाटापारा, छत्तीसगढ़ योग-आयोग के सदस्य राजेश नारा बस्तर (जगदलपुर), छत्तीसगढ़ योग-आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह राजनांदगांव, जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे। (Yoga Day 2023)

Related Articles

Back to top button