Budget 2024: अंतरिम बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया आई है. अंतरिम बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि किसान, युवा, महिलाओं सभी को बधाई. स्टार्ट अप में टैक्स छूट का एलान किया गया है. विकसित भारत को समर्पित बजट लाया गया है. शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई दी. 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है. 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे.विकसित भारत की नींव मजबूत होगी. ये बजट मजबूत भविष्य की गारंटी है.
#WATCH | PM Modi on interim Budget says, "Income-tax remission scheme will provide relief to 1 crore people from the middle class. In this budget, important decisions have been taken for the farmers."#Budget2024 pic.twitter.com/Lg2fRnMJS5
— ANI (@ANI) February 1, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा कि आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं. NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा. (Budget 2024)
यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : बाल सुधार गृह से एक बार फिर से आधा दर्जन बाल अपराधी फरार, तलाश में पुलिस
आगे कहा कि गरीबों के लिए हमने गांव और शहरों में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है. हमने 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है.बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है. इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है. (Budget 2024)
#WATCH | On interim Budget, Congress leader Sachin Pilot in Jaipur says, "The Finance Minister's speech sounded like an election speech. The President's address was also used as political speech." pic.twitter.com/z2WRs5AMWw
— ANI (@ANI) February 1, 2024
विपक्ष ने साधा निशाना
पीएम ने कहा कि इनोवेशन के लिए आज 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है. रूफ टाॅप सोलर कैंपेन से 1 करोड़ परिवारों को फ्री बिजली मिलेगी. वहीं बजट को लेकर विपक्षी नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं हो तो यह व्यर्थ है. वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बजट में रिकाॅर्ड किए गए सबसे छोटे भाषणों में से एक था.