Film Emergency : एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत काफी समय से अपनी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Film Emergency)को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया. जहां कुछ दलों के नेताओं ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की. इतना ही नहीं, कंगना ने खुद एक वीडियो जारी कर ये बताया था कि CBFC की ओर से उनकी फिल्म को मिलने वाले सर्टिफिकेट को रोक दिया गया है, जिसकी वजह से फिल्म अपने तय समय पर रिलीज नहीं हो पाई।
वहीं, अब कंगना के फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी ये है कि CBFC की ओर से ‘इमरजेंसी’ को रिलीज की हरी झंडी मिल चुकी है. जी हां, कंगना की फिल्म को CBFC की ओर से UA सर्टिफिकेट मिल गया है. विवादों के चलते कंगना की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टल गई थी, जो पहले 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब सेंसर बोर्ड ने इसमें कुछ कट और बदलाव किए हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को ‘UA’ सर्टिफिकेट दिया है, लेकिन इसके लिए 3 कट और कुल 10 बदलाव किए गए हैं।
कंगना की ‘इमरजेंसी’ को मिली हरी झंडी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के निर्माताओं से विवादित ऐतिहासिक बयानों का सोर्स मांगा है, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी और विंस्टन चर्चिल द्वारा भारतीयों को ‘खरगोशों की तरह प्रजनन करने वाले’ कहने वाली टिप्पणी भी शामिल हैं. निर्माताओं को इन दोनों बयानों का सार्स CBFC को देना होगा. मेकर्स ने जुलाई में फिल्म को सर्टिफिकेशन के लिए जमा किया था और 8 अगस्त को सीबीएफसी ने फिल्म में 3 कट और 10 बदलाव करने को कहा था।
बदलावों के लिए मना गए थे फिल्ममेकर्स
इसके अलावा फिल्म (Film Emergency) निर्माताओं को फिल्म में एक नेता की मौत के जवाब में भीड़ में किसी द्वारा चिल्लाए गए अपशब्द को बदलने के लिए कहा गया था. समिति ने एक लाइन में उल्लेखित परिवार के उपनाम को बदलने के लिए भी कहा. इतना ही नहीं, सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा था कि सीबीएफसी के 8 अगस्त के लेटर के बाद फिल्म निर्माताओं ने 14 अगस्त को जवाब दिया. उस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, फिल्ममेकर्स एक को छोड़कर बाकी सभी कट और बदलावों के लिए मान गए थे।