
CBSE Board Exam 2025: आज 15 फरवरी से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board Exam 2025) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने जा रहा है। पहले दिन, कक्षा 10वीं के छात्र सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक अंग्रेजी (कम्यूनिकेशन) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर देंगे। वहीं, कक्षा 12वीं के छात्र उसी समय पर आंत्रप्रेन्योरशिप का पेपर देंगे।
ये भी पढ़े :- महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार, छत्तीसगढ़ के 10 लोगों की मौत, 19 घायल
हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च (CBSE Board Exam 2025) तक चलेंगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए 8000 स्कूलों के कुल 44 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। बीते दिनों बोर्ड ने परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की थी। ऐसे में छात्र परीक्षा में जाने से पहले सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइंस पर एक नजर (CBSE Board Exam Instructions) डाल लें। यहां आप जान सकते हैं कि सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा में क्या लेकर जाएं और क्या लेकर ना जाएं।
सीबीएसई ने छात्रों के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें ड्रेस कोड और परीक्षा हॉल में क्या लाया जा सकता है और क्या नहीं, इस बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बारे में भी चेतावनी दी गई है।
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
प्रश्नपत्र और आंसर बुकलेट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
रेगुलर छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का पहचान पत्र लाना होगा, जबकि प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड और सरकारी पहचान पत्र लाना होगा।
परीक्षा हॉल में पारदर्शी थैली, जियोमेट्री बॉक्स, ब्लू/रॉयल ब्लू पेन, स्केल, राइटिंग पैड, रबड़, एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसा लाया जा सकता है।
रेगुलर छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म पहननी होगी, जबकि प्राइवेट छात्र हल्के कपड़े पहन सकते हैं।
परीक्षा हॉल में नहीं लाया जा सकता
किताबें, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि।
मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, स्मार्ट वॉच, कैमरा आदि।
वॉलेट, हैंडबैग, पाउच आदि।
यदि छात्र डायबिटीज के मरीज नहीं हैं, तो उन्हें कोई भी खाद्य सामग्री परीक्षा हॉल में लाने की अनुमति नहीं है।