CG Nikay Chunav 2025 : कांग्रेस प्रत्याशी का भतीजा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार, चुनाव में खपाने के लिए तस्करी की आशंका!

CG Nikay Chunav 2025 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने निकाय चुनाव से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब का अनुमानित मूल्य 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि जब्त किए गए वाहनों और मोबाइल की कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपये आंकी गई है. इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि सूत्रों के अनुसार इस अवैध शराब का संबंध कांग्रेस प्रत्याशी से जोड़ा जा रहा है।

चुनाव में खपाने के लिए शराब मंगाई

चुनाव (CG Nikay Chunav 2025) में खपाने के लिए लाई जा रही 35 पेटी शराब को पुलिस ने पकड़ा और चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। तस्करों से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बलौदाबाजार निवासी नितिन जायसवाल ने उनसे यह शराब मंगवाया था। इसके बाद बिलासपुर पुलिस ने बलौदा बाजार में दबिश देकर नितिन जायसवाल को भी गिरफ्तार किया है। नितिन जायसवाल बलौदा बाजार में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल का भतीजा है। आशंका जताई जा रही है कि चुनाव (CG Nikay Chunav 2025 ) में खपाने के लिए शराब मंगाई गई थी।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh DGP : अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नए DGP, 1992 बैच के है अफसर

बिलासपुर पुलिस एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में अवैध नशे के खिलाफ प्रहार अभियान चला रही है। अभियान के तहत चुनाव आचार संहिता के बीच पुलिस संदिग्ध सामग्रियों और रकम तथा नशे की जांच कर रही है। थाना कोटा पुलिस और एसीसीयू (साइबर सेल) की संयुक्त टीम ने कोटा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर 35 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब्त सामग्री का कुल मूल्य लगभग 21 लाख रुपये आंका गया है।

कोटा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने मौहारखार क्षेत्र में दो संदिग्ध वाहनों-स्कॉर्पियो (सीजी 04 केजे 0913) और मारुति अर्टिगा (सीजी 16 सीटी 0649)—को रोककर तलाशी ली। कार्रवाई में 18 और 16 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद हुई, जो मध्य प्रदेश के भालूमाड़ा से तस्करी कर लाई जा रही थी। शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 2.5 लाख रुपये है। साथ ही, दोनों वाहन और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल

शिवप्रसाद यादव (27) चिरमिरी, सोनू गुप्ता (30) चिरमिरी, दिनेश गुप्ता (33) चिरमिरी, दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता (43) चिरमिरी, नितिन जायसवाल, बलौदाबाजार-भाटापारा।

आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क), 34(2) और 59(क) के तहत मामला बनाया गया। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड में भेजा गया है।

चुनावी माहौल पर पड़ सकता है असर

इस कार्रवाई से कांग्रेस को भारी राजनीतिक नुकसान हो सकता है,क्योंकि यह विपक्षी दलों के लिए यह बड़ा मुद्दा बन सकता है और राजनीतिक रोटी सेकी जा सकती है. इसका नुकसान कांग्रेस को चुनाव में देखने को मिलने आशंका जताई जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!