छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव की घोषित तारीखों को मतदान पर रहेगा अवकाश

CG State Election 2025: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी राजपत्र के मुताबिक नगरीय निकाय में महापौर,अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा।  वहीं त्रिस्तरीय पंचायतों चुनाव तीन चरणों में होगा। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए अलग-अलग दिनों में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें:- Delhi Assembly Polls 2025 : आप में अब भरोसा नहीं रहा, चुनाव से पहले एक साथ AAP के 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा

  • पहले चरण में 17 फरवरी 2025, दिन सोमवार को मतदान होगा।
  • दूसरे चरण में 20 फरवरी 2025, दिन गुरुवार को मतदान होगा।
  • तीसरे चरण में 23 फरवरी 2025, दिन रविवार को मतदान होगा। 

मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश

राज्य सरकार ने भारत सरकार, गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार चुनाव के मद्देनजर संबंधित मतदान तिथियों को सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया है। (CG State Election 2025)

  • 11 फरवरी 2025 (मंगलवार) – नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
  • 17 फरवरी 2025 (सोमवार) – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
  • 20 फरवरी 2025 (गुरुवार) – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चुनाव के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
  • 23 फरवरी 2025 (रविवार) – यह दिन शासकीय अवकाश होता है। इसलिए अलग से अवकाश की घोषणा नहीं की गई।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी शासकीय संस्थानों और कार्यालयों को इन तिथियों पर अवकाश देने का निर्देश दिया है, जिससे नागरिक निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। चुनाव आयोग ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाएं। निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की है। (CG State Election 2025)

22 लीटर अवैध महुआ शराब और 150 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त

नगरीय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के दौरान शराब की अवैध बिक्री समेत परिवहन पर प्रतिबंध लगाने के लिए बलरामपुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की ओर से जिले में लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की ओर से जिले के विकासखण्ड राजपुर के ग्राम कुंदीकला में 2 प्रकरणों में 9 हजार 700 रुपए के 22 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब और 150 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है। (CG State Election 2025)

Back to top button
error: Content is protected !!