Trending

CG Train Cancel: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने फिर कैंसिल की 10 ट्रेनें, इन ट्रेनों में बढ़ाए गए एक्स्ट्रा कोच

CG Train Cancel: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे ने फिर एक बार 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे प्रबंधन के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कछपुरा रेलवे स्टेशन में 28 जुलाई से नॉनइंटरलॉकिंग का काम होगा। इसके चलते 28 और 29 जुलाई को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से होकर चलने वाली 10 गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है। दूसरी ओर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों में यात्रियों के बढ़ते दबाव और कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • रेलवे के मुताबिक 28 जुलाई 2022 को जबलपुर से छूटने वाली 05703 जबलपुर-नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी। 
  • 28 और 29 जुलाई 2022 को नैनपुर से छूटने वाली 05704 नैनपुर-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 28 और 29 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05709 नैनपुर-मंडला फोर्ट स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 28 और 29 जुलाई को मंडला फोर्ट से छूटने वाली 05710 मंडला फोर्ट- नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 28 जुलाई को जबलपुर से छूटने वाली 05705 जबलपुर-नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 28 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05706 नैनपुर-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 28 जुलाई को नैनपुर से छूटने वाली 05711 नैनपुर- चिरई डोंगरी स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 28 जुलाई को चिरई डोंगरी से छूटने वाली 05712 चिरई डोंगरी-नैनपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 28 और 29 जुलाई को जबलपुर से छूटने वाली 22174 जबलपुर-चांदा फोर्ट स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 28 और 29 जुलाई को चांदा फोर्ट से छूटने वाली 22173 चांदा फोर्ट-जबलपुर स्पेशल रद्द रहेगी।

इन गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच की सुविधा

  • गाड़ी संख्या 18237-18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 1 अगस्त से 31 अगस्त तक और अमृतसर से 3 अगस्त 2022 से 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20847-20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और ऊधमपुर से 4 अगस्त 2022 से 1 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18213-18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 31 जुलाई से 28 अगस्त तक और अजमेर से 1 अगस्त से 29 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18201-18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और नौतनवा से 5 अगस्त से 2 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18203-18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक और कानपुर से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18205-18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 4 अगस्त से 25 अगस्त तक और नौतनवा से 6 अगस्त से 27 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18207-18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 1 अगस्त से 29 अगस्त तक और अजमेर से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी।

ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जोन से गुजरने वाली 14 ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। ये सभी ट्रेनें लंबी दूरी की है। यात्रियों को यह सुविधा 1 अगस्त से 2 सितंबर तक विभिन्न ट्रेनों में मिलेगी। 11 अगस्त को रक्षाबंधन भी है। कई लोग बहन से राखी बंधवाने या बहन राखी बांधने अपने भाई के पास जाती हैं। इससे एक्सप्रेस ही नहीं लोकल ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ती है। जिन ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जा रहा है, उसमें कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, दुर्ग-उधमपुर, दुर्ग- अजमेर, दुर्ग-कानपुर, दुर्ग-नौतनवा, दुर्ग-अजमेर समेत विभिन्न ट्रेनें शामिल हैं। (CG Train Cancel)

इन ट्रेनों में लगेगी अतिरिक्त कोच  

रेलवे के मुताबिक काेरबा अमृतसर एक्सप्रेस 1 से 31 अगस्त, अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस 3 अगस्त से 2 सितंबर, दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस  3 से 31 अगस्त, उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 4 अगस्त से 1 सितंबर, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 31 जुलाई से 28 अगस्त, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 1 से 29 अगस्त, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 3 से 31 अगस्त, नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 5 अगस्त से 2 सितंबर, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 2 से 30 अगस्त, कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 3 से 31 अगस्त, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 4 से 25 अगस्त, नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 6 से 27 अगस्त, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 1 से 29 अगस्त, अजमेर-दुर्ग 2 से 30 अगस्त एक्स्ट्रा कोट के साथ चलेगी। वहीं बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस 30 को रद्द रहेगी। (CG Train Cancel)

यह भी पढ़ें:- Bagh Mout: देश में लगातार कम हो रही बाघों की संख्या, 3 सालों 329 बाघों की मौत

पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल में नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण बिलासपुर-हापा-बिलासपुर ट्रेन 30 जुलाई और 1 अगस्त को रद्द रहेगी। नॉन इंटरलाकिंग का कार्य 30 जुलाई से 1 अगस्त तक किया जाएगा। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से चलने वाली एक ट्रेन प्रभावित रहेगी। 30 जुलाई को हापा से छूटने वाली 22939 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस और 1 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। प्रदेश से गुजरात जाने वाले काफी संख्या में यात्री रहते हैं। ट्रेन रद्द होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लगातार ट्रेनें रद्द होने से लोगों को 4 माह पहले कराए रिजर्वेशन को रद्द करना पड़ रहा है। (CG Train Cancel)

ट्रेन के बारे में पहले ही कर लें पता

ट्रेन रद्द होने से सभी सामान लेकर स्टेशन के लिए निकलने के बाद वापस (Chhattisgarh Train Canceled) आने में यात्रियों को भारी असुविधा हो सकती है। इससे अच्छा है कि स्टेशन जाने से पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनें। कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें और इसके बाद ही स्टेशन के लिए निकलें। तीनों लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें।

Related Articles

Back to top button